Afghan Economy: बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रहे अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था नाजुक दौर से गुजर रही है. अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान में हालात से निपटने के लिए अगर तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो देश को एक बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा.


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक टोलो न्यूज ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि एकीकृत खाद्य सुरक्षा चरण वर्गीकरण (आईपीसी) ने अफगानिस्तान को मानवीय खाद्य सहायता में 38 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक की बड़ी कमी की चेतावनी दी है.


मानवीय खाद्य सहायता की कमी
आईपीसी की रिपोर्ट कहती है, “घरेलू स्तर पर, मई के महीने के बाद मानवीय खाद्य सहायता की अनुमानित कमी से स्थिति जटिल हो गई है. वित्त पोषण की कमी के कारण मानवीय खाद्य सहायता के तहत मौजूदा अवधि में औसतन दो-तिहाई भोजन राशन प्राप्त करने वाली आबादी का 38 प्रतिशत से घटकर जून-नवंबर के अनुमान में 8 प्रतिशत होने की उम्मीद है.


दो करोड़ लोग गरीबी से जूझ रहे हैं
IPC एक्यूट फूड सिक्योरिटी एनालिसिस की रिपोर्ट में कहा गया कि देश में आर्थिक संकट और सूखे के कारण अफगानिस्तान के लगभग दो करोड़ लोग गरीबी से जूझ रहे हैं और भूख से पीड़ित हैं. डेटा का अनुमान मार्च 2022 से नवंबर 2022 के बीच लगाया गया था.


रिपोर्ट में कहा गया, “वर्तमान अवधि में, 19.7 मिलियन (विश्लेषित जनसंख्या का 47%) आबादी का आईपीसी चरण 3 (संकट) या उससे ऊपर के होने का अनुमान लगाया गया.  इसमें आईपीसी चरण 5 (आपदा) में 20,324 लोग,  आईपीसी चरण 4 (आपातकालीन) में 6.6 मिलियन लोग (16%) और आईपीसी चरण 3 (संकट) में 13 मिलियन (31%) शामिल हैं.”


टोलो न्यूज मुताबिक उप अर्थव्यवस्था मंत्री, अब्दुल लतीफ नज़री ने कहा, “हम आर्थिक कूटनीति के माध्यम से न केवल सहायता में कमी को रोकने बल्कि इसे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को अफगानिस्तान के प्रति अपनी मानवीय जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए."


अर्थशास्त्रियों ने उठाया खाद्य सुरक्षा का मुद्दा
अर्थशास्त्रियों ने खाद्य सुरक्षा का मुद्दा उठाया और कहा कि यूक्रेन-रूस संघर्ष के बीच दुनिया भर के कई देश प्रभावित हैं. अफगानिस्तान जैसे विकासशील देश इस संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.


एक अर्थशास्त्री, अज़ेराक्ष हाफ़िज़ी ने कहा, "अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो मानवीय तबाही की संभावना है" और सुझाव दिया कि अफगान सरकार समस्याओं से निपटने के लिए तत्काल उपाय करे.


यह भी पढ़ें: 


Wheat Price Hike: भारत ने निर्यात किया बंद तो गेहूं के दाम ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, जानें क्या है कीमत?


Russia Ukraine War: रूस का का दावा- तीन यूक्रेनी फाइटर जेट मार गिराए, मिसाइलों से हमले जारी