(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
China Taiwan Tension: नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद नहीं खत्म हो रहा चीन का 'गुस्सा', लगातार कर रहा युद्धाभ्यास
China Taiwan Tension: दरअसल, अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पिछले हफ्ते ताइपे की यात्रा के विरोध में चीन की सेना ने ताइवान के आसपास अभ्यास शुरू कर दिया है.
China Taiwan Tension: ड्रैगन (Dragon) ताइवान (Taiwan) को अपनी गिरफ्त में पूरी तरह से लेने के लिए अब एकदम से व्याकुल नजर आ रहा है. जिसका सबसे बड़ा सबूत है चीन के विदेश मंत्रालय का बयान, जिसमें चीन (China) की तरफ से कहा गया है कि ताइवान चीन का हिस्सा है और चीन खुले, पारदर्शी और पेशेवर तरीके से सैन्य अभ्यास (Military Exercises) कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin) ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, इससे जुड़े सभी डिपार्टमेंट ने भी घोषणाएं जारी की हैं और ये घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों कानूनों के अनुरूप है.
दरअसल, चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से पूछा गया था कि क्या चीन द्वारा अपने सैन्य अभ्यासों को जारी रखना अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करता है. साथ ही क्या नागरिक जहाजों और विमानों के लिए एक नई चेतावनी जारी की जाएगी. इसी सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय ने ये बातें कहीं. दरअसल, अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पिछले हफ्ते ताइपे की यात्रा के विरोध में चीन की सेना ने ताइवान के आसपास अभ्यास शुरू कर दिया है.
PLA 4 अगस्त से ताइवान के पास कर रही अभ्यास
चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, पीएलए की पूर्वी थिएटर कमान ने सोमवार (8 अगस्त) को कहा, वह ताइवान के करीब अपना सैन्य अभ्यास जारी रखेगी, जिसका जोर पनडुब्बी विरोधी कार्रवाई और एयर से जहाज पर हमला करने पर है. बता दें कि पीएलए ने 4 से 7 अगस्त तक ताइवान के आसपास 6 क्षेत्र में संयुक्त अभ्यास किया था, जिसमें उसकी सभी टुकड़ियां शामिल थीं.
4 दिन से चीनी सेना ने उड़ाएं सैकड़ों प्लेन, ड्रोन
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, जमीन पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए ज्वाइंट रूप से अटैक करने की क्षमताओं के टेस्ट पर ध्यान केंद्रित किया गया. इस अभ्यास (Military Exercises) में थिएटर कमान के तहत एयरफोर्स (Air Force) ने अलग-अलग तरह के विमानों को तैनात किया, जिनमें पूर्व चेतावनी विमान, बम गिराने वाले प्लेन, फाइटर प्लेन शामिल थे. दरअसल, पिछले 4 दिन के दौरान चीनी सेना (Chinese Army) ने सैकड़ों प्लेन, ड्रोन (Drone) उड़ाए और मिसाइलें दागीं.
यह भी पढ़ें-
Economic Crisis: IMF के कर्ज में डूबे हैं भारत के पड़ोसी देश, पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर बांग्लादेश
Gujarat News: बिजली-रोजगार के बाद अब आदिवासियों के लिए केजरीवाल ने दी गारंटी, जानिए क्या हुए ऐलान