रोम: इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति की ओर से यह घोषणा की गई है.
बता दें पिछले हफ्ते ही ग्यूसेप कोंते सीनेट में विश्वासमत जीतकर अपनी सरकार को बचाने में कामयाब रहे थे. विश्वासमत जीतने में उन्हें गठबंधन का भरपूर सहयोग मिला था.
कोंते के पक्ष में 140 वोट पड़े थे और 16 सांसद गैर हाजिर रहे थे. कोंते के पक्ष में वोट डालने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी के नेतृत्व वाली मध्य-दक्षिणपंथी विचारधारा की पार्टी के दो बागी सांसद भी थे. सीनेट में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा 161 है.
यह भी पढ़ें:
संयुक्त किसान मोर्चा ने हंगामे की निंदा की, कहा- असामाजिक तत्वों ने आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की