Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन की जंग का आज छठा दिन है. यह जंग हर बीतते दिन के साथ खतरनाक होता जा रहा है. दोनों देशों में हो रही युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से बेहद खतरनाक संकेत सामने आए हैं. दरअसल रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बीते रविवार को देश के परमाणु प्रतिरोधी बलों को विशेष अलर्ट पर रखने का आदेश जारी किया था. उनका कहना है कि पश्चिमी देश रूस के खिलाफ उकसाने वाली कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं रूस के परमाणु धमकी पर कई देश नाराज हैं और यूक्रेन पर हमले को लेकर पश्चिमी देशों ने रूस के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.
एक तरफ यूक्रेन में रूसी सैनिक जंग लड़ रहे है और दूसरी तरफ अमेरिका और रूस के बीच कूटनीतिक जंग भी लड़ी जा रही है. रूस ने पश्चिमी देशों के बयानों को झूठ का साम्राज्य करार दिया तो वहीं अमेरिका दुनिया के देशों को इकट्ठा कर रूस पर आर्थिक वार कर रहा है. रूस के हमले से यूक्रेन की हालत कितनी खराब है यह अलग-अलग शहरों से आई तस्वीरें बता रही हैं. वहीं पश्चिमी देशों और रूस के बीच कूटनीति की चालें भी चली जा रही हैं. अमेरिका सहयोगी देशों के जरिए रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों का दायरा बढ़ा रहा है.
अमेरिकी राष्ट्पति जो बाइडेन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर चर्चा करने के लिए मैंने आज मित्र राष्ट्रों और भागीदारों के साथ बात की. हम अपने देश की रक्षा में लगे यूक्रेनी लोगों के लिए अपना समर्थन जारी रख रहे हैं. हमारी सहमति बनी है कि अगर रूस तनाव नहीं घटाता है तो उसे इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़े. '
कनाडा ने भी रूस से तेल के आयात पर रोक लगा दिया
प्रतिबंधो की ताजा कड़ी में अमेरिकी तेल कंपनी शेल ने रूस में निवेश से हाथ खींच लिया है. इसके अलावा कनाडा ने भी रूस से तेल आयात पर रोक लगा दी है और यूरोपीय यूनियन ने 26 रूसी अधिकारियों और कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं.
दरअसल अमेरिकी कदमों से रूस पर कड़ी चोट पड़ी है. सोमवार को रूसी करेंसी रूबल में 30 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी. पुतिन ने आर्थिक हालात के चलते रूसी सेंट्रल बैंक और और वित्तिय संस्थानों से हालात पर चर्चा भी की. बैठक के बाद रूस ने पश्चिमी देशों को झूठ का साम्राज्य खड़ा करने का आरोप लगाया.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'मैंने आपको अर्थव्यवस्था के बारे में बात करने के लिए बुलाया है हमने इस विषय पर रूसी पीएम मिखाइल व्लादिमीरोविच के साथ चर्चा की है, हमने उन प्रतिबंधों के बारे में बात की जो तथाकथित पश्चिमी समुदाय ने लगाए हैं. मैं उन्हें 'झूठ का साम्राज्य' कहता हूं.'
पश्चिमी देशों को झूठ का साम्राज्य बोला
बता दें कि पुतिन ने इस पश्चिम देशों के लिए झूठ का साम्राज्य शब्द दूसरी बार इस्तेमाल किया है. इससे पहले पुतिन ने हमले से पहले भी पश्चिमी देशों को झूठ का साम्राज्य बोला था. वहीं संयुक्त राष्ट्र में रूस ने दावा किया कि उसका यूक्रेन पर कब्जे का कोई इरादा नहीं है. जबकि पश्चिमी देश पर आरोप लगा रहे हैं कि पुतिन का इरादा यूक्रेन में अपनी मर्जी की सरकार बैठाने का है. लेकिन फिलहाल यूक्रेन के विरोध के चलते पुतिन ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.
ये भी पढ़ें: