दिल्ली: सऊदी अरब के नए 20 रियाल के नोट पर विवाद खड़ा हो गया है. असल में जी-20 कि बैठक के उपलक्ष में सऊदी अरब ने 20 रियाल का नोट जारी किया जिसमें पूरे जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया है. इस बात से भारत साउदी से बेहद नाराज दिख रहा है.


भारत ने नाराजगी जाहिर करते हुए मामले को सऊदी सरकार में उठाया है


सऊदी अरब के करेंसी नोट का नक्शे में हलांकि पीओके भी नहीं दिखाता है जिसमें गिलगित बालटिस्तान उसका हिस्सा हो और इसी वजह से पीओके एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिरज़ा ने इसे पाकिस्तान के खिलाफ बता कर इसका स्वागत किया था. मगर इसके बावजूद भारत सरकार ने इसी नक़्शे में पूरे जम्मू कश्मीर को अलग दिखाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले को सऊदी सरकार में उठाया है. साथ ही इसे ठीक करने को कहा है.


पाकिस्तान ने साउदी के इस फैसले पर जाहिर की खुशी


वहीं पाकिस्तान ने साउदी अरब के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है. सूत्रों के मुताबिक, भारत के हाथ जब ये नक्शा लगा तो उसमें कुछ गलतियां देखीं गई. आपको बता दें, 21-22 नवंबर को समिट होनी है जिसमें भारत इसे बदलने का साउदी पर दबाव बनाएगा. वैसे तो भारत और साउदी के बीच पिछले कुछ वक्त में दोस्ती अच्छी रहीं है. लेकिन ऐसा करना साउदी को महंगा पड़ सकता है. साथ ही माना जा रहा है कि साउदी भारत से अपनी दोस्ती नहीं खराब करना चाहेगा.


यह भी पढ़ें.


कोरोना: दुनिया में पिछले 24 घंटों में सामने आए 8 लाख से ज्यादा नए केस, अबतक 12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत


कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ोतरी के बाद फ्रांस में नए लॉकडाउन का ऐलान, रिकवरी रेट बेहद कम