Bikini Killer Charles Sobhraj: 2003 में 'बिकनी किलर' चार्ल्स शोभराज को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले नेपाली पुलिस अधिकारी गणेश केसी ने कुख्यात अपराधी की रिहाई पर खुशी जताई है. गणेश केसी ने कहा कि एक अमेरिकी महिला पर्यटक की अधजली लाश को नदी में तैरते देखना उनके बचपन की सबसे दर्दनाक यादों में से है. इस घटना ने ही मुझे जासूस बनने की प्रेरणा दी. 2003 में जब चार्ल्स शोभराज को गणेश केसी ने काठमांडू के एक कसीनो से गिरफ्तार किया था, तब उनकी उम्र 40 साल थी. उस समय गणेश नेपाल पुलिस में उप-पुलिस अधीक्षक थे. 


नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (21 दिसंबर) को हत्या के आरोप में करीब दो दशक से काठमांडू की जेल में बंद फ्रेंच नागरिक 78 वर्षीय शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया था. इस फैसले पर गणेश ने कहा कि मैं मुश्किल से 12 साल का था और चार्ल्स शोभराज ने एक अमेरिकी पर्यटक कोनी जो ब्रोंजिच की हत्या कर दी थी. मुझे याद है, तब लोगों का हुजूम शव देखने के लिए काठमांडू की मनहारा नदी के पास इकट्ठा हो गया था.


चार्ल्स शोभराज ने 1976 में दो पर्यटकों ब्रोंजिच और उनके कनाडाई दोस्त लॉरेंट कैरीअर की हत्या कर दी थी. इन हत्याओं के 27 साल बाद गणेश को सीरियल किलर को पकड़ने का काम सौंपा गया था. गणेश ने शोभराज की सनसनीखेज गिरफ्तारी से जुड़ी घटनाओं के बारे में सिलसिलेवार तरीके से कई खुलासे किए. 


शोभराज को पकड़ने का कैसे हाथ लगा सुराग?


गणेस केसी ने कहा कि शोभराज एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग के बहाने काठमांडू आया था. उसे दरबारमार्ग में रॉयल कैसीनो के पास देखा गया और द हिमालयन टाइम्स अखबार ने उसकी तस्वीर छापी थी. इस तस्वीर के तौर पर ही पुलिस के हाथ एक सुराग लगा. जिसके बाद काठमांडू पुलिस ने शोभराज की तलाश शुरू की. 


होटल में सिग्नेचर करना पड़ा भारी


गणेश केसी ने कहा कि हमारे पास चार्ल्स शोभराज को दोहरे हत्याकांड में आरोपी ठहराने के कोई ठोस सबूत नहीं थे. यही वजह रही कि पहले पुलिस ने उसे आव्रजन कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया. इसके बाद धीरे-धीरे सबूत इकट्ठा होने के बाद उस पर हत्या का मामला भी दर्ज किया गया. दोहरे हत्याकांड के मामले में शोभराज के खिलाफ होटल में एंट्री के लिए किया गया उसका सिग्नेचरएक अहम सबूत बना. पूर्व पुलिस अधिकारी गणेश ने कहा कि हमें हत्याओं के मामले में करीब तीन दशक बाद शोभराज को गिरफ्तार करने पर गर्व है. 


शोभराज के खिलाफ दो जगहों पर दर्ज थे हत्या के मामले


शोभराज के खिलाफ दो मामले दर्ज थे - एक काठमांडू जिला अदालत में और दूसरा भक्तपुर जिला अदालत में. दरअसल, उसने दो अलग-अलग जगहों पर पर्यटकों की हत्या की थी. हालांकि, शोभराज ने पर्यटकों की हत्या करने के आरोपों से इनकार किया था. उसके वकीलों ने कहा कि शोभराज के खिलाफ आरोप केवल 'पुलिस ऐसा सोचती है' वाली धारणा पर आधारित थे. गणेश केसी ने कहा कि हमने शोभराज को गिरफ्तार करने के बाद दोहरे हत्याकांड में सबूत जुटाने शुरू किए. जांच में सामने आया कि शोभराज ने पर्यटकों की हत्या उनकी ज्वैलरी पाने के लिए की थी. 


शोभराज की रिहाई पर क्यों खुश हैं गणेश?


नेपाल पुलिस से रिटायर हो चुके गणेश केसी करीब दो दशक बीत जाने के बाद शोभराज की रिहाई पर खुशी जताते हैं. उन्होंने कहा कि उसे एक वरिष्ठ नागरिक होने की वजह से उसकी रिहाई होना एक बड़ी बात है. ये बताता है कि हम वरिष्ठ नागरिकों के लिए किस कदर संवेदनशील हैं और यह मानवाधिकारों के लिए हमारे समर्पण को भी दर्शाता है.


2003 से पहले कभी नहीं पकड़ा गया था शोभराज


2003 से पहले चार्ल्स शोभराज को किसी भी हत्या के मामले में आरोपी नहीं बनाया गया था. नेपाल पुलिस ने पर्यटकों के दोहरे हत्याकांड को गंभीरता से लिया और उसे आरोपी बनाया. गणेश का मानना है कि शोभराज ने 70 के दशक में 15 से 20 लोगों की हत्याओं को अंजाम दिया था. शोभराज ने जिन लोगों की हत्याएं की थीं, उनमें से दो लोग सिर्फ बिकनी पहने हुए मिली थीं. वो खासतौर से पश्चिमी देशों के नागरिकों को निशाना बनाता था.