Watch Video: 'धन्यवाद दुबई', COP 28 समिट से लौटने के बाद वीडियो शेयर कर बोले पीएम मोदी
PM In Dubai: पीएम मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्ज़ोग के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं
![Watch Video: 'धन्यवाद दुबई', COP 28 समिट से लौटने के बाद वीडियो शेयर कर बोले पीएम मोदी COP28 PM Modi Shares Video dubai Climate Summit climate change Watch Video: 'धन्यवाद दुबई', COP 28 समिट से लौटने के बाद वीडियो शेयर कर बोले पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/1875e37e6b09353f9fadb5770ee88c3c1701497046519315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
COP28 PM Modi Climate Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शनिवार (2 दिसंबर 2023) को भारत वापस लौट आए. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस समिट से जुड़े महत्वपूर्ण क्षणों का वीडियो शेयर कर कहा, धन्यवाद दुबई.
पीएम मोदी के दो मिनट की अवधि के वीडियो में उनके दिन भर के कार्यक्रम की झलक पेश की गई. इससे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के विमान में सवार होने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एक तस्वीर साझा की, जिसमें मोदी स्वदेश प्रस्थान करते दिख रहे हैं. पीएमओ ने पोस्ट किया, ‘सीओपी28 संयुक्त अरब अमीरात शिखर सम्मेलन के लिए दुबई की एक सार्थक यात्रा के समापन के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए.’
Thank you, Dubai! It’s been a productive #COP28 Summit. Let’s all keep working together for a better planet. pic.twitter.com/xpQLQJBmQk
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2023
पीएम के दौरे को लेकर क्या बोले विदेश सचिव विनय क्वात्रा?
मोदी ने दिन में विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र, राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के उच्च स्तरीय सत्र, सीओपी28 में ‘ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनेंस’ पर एक सत्र और लीडआईटी (उद्योग परिवर्तन के लिए नेतृत्व) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वच्छ और हरित विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन से इतर विभिन्न नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. क्वात्रा ने कहा कि वह (मोदी) बेहद सफल और सार्थक दौरे के बाद भारत रवाना हुए हैं.
पीएम मोदी ने इन नेताओं के साथ की द्विपक्षीय बैठकें
मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्ज़ोग, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.
मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, तुर्की के राष्ट्रपति आर टी एर्दोआन, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली आदि नेताओं से भी मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: नागार्जुन सागर बांध को लेकर आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में टेंशन, टकराव रोकने के लिए केंद्र ने डैम पर तैनात किए CRPF जवान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)