इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति का मुकाबला करने के लिए 'कोरोना रिलीफ टाइगर्स फोर्स' बनाने का एलान किया है. ये फोर्स लोगों के घरों में जाकर खाना पहुंचाने का काम करेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने के लिए कोरोना फंड की मंजूरी देने का संकेत भी दिया.


'कोरोना रिलीफ टाइगर्स फोर्स' का गठन


प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार 'कोरोना रिलीफ टाइगर्स फोर्स' का गठन करने जा रही है. कोरोना वायरस ने कई सारी समस्याओं को जन्म दे दिया है. इन समस्याओं का मुकाबला करने में हमें युवाओं की भी जरूरत होगी. ऐसे युवा जो इस जंग में हिस्सा लेना चाहते हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई 31 मार्च से शुरू होगी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही कोरोना फंड का भी एलान किया जाएगा. जिसका मकसद बेरोजगारों और दैनिक मजदूरों तक मदद पहुंचाना होगा. उन्होंने विदेशों में बसे अप्रवासी पाकिस्तानियों से भी मुसीबत की इस घड़ी में मदद करने की अपील की. उन्होंने उनसे डॉलर को पाकिस्तानी बैंकों में जमा करने को कहा.


इमरान ने पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना


सरकारी अस्पतालों की बदहाली के सवाल पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम तो डेढ़ साल से सरकार चला रहे हैं मगर इससे पहले तो 30 साल तक लोग सरकार में रहे. उन्होंने बजाए अपना इलाज सरकारी अस्पतालों में कराने के जनता के टैक्स के पैसों से विदेशों में इलाज करवाए. अब वक्त आ गया है कि हम अपने अस्पताल पर ध्यान दें. इससे पहले इमरान खान को कोरोना वायरस की जंग में सरकार के देर से उठाने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने श्रमिक वर्ग के लिए 200 अरब रुपये आवंटित किए थे.


यह पुलिसवाला गाकर कर रहा है लोगों से लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील, Video हुआ वायरल


कोविड-19: महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि, कुल मरीजों की संख्या 159 हुई