मैक्सिकोः मैक्सिको ने देश में रुके हुए टीकाकरण कार्यक्रम को बहाल करने के उद्देश्य से ‘ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका’ की वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. मैक्सिको ने पहले ‘फाइज़र’ के वैक्सीन के आपात स्थिति में इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. देश में दिसम्बर के तीसरे सप्ताह तक 44,000 टीके लगाए गए थे.
एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को मंजूरी
मैक्सिको के नियामकों ने अब ‘एस्ट्राजेनेका’ के टीके को मंजूरी दी है. सहायक स्वास्थ्य सचिव ह्यूगो लोपेज-गैटल ने बताया कि उन्होंने गलती से चीन के टीका निर्माता ‘कैनसिनो’ को मंजूरी की जानकारी दी थी. जबकि इसकी सुरक्षा और प्रभावशीलता के पूर्ण अध्ययन के परिणाम अभी तक पेश नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मैक्सिको को सस्ते और एक खुराक वाले ‘कैनसिना’ की वैक्सीन से उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारे लिए चीजें अधिक आसान होंगी.’’
दुनियाभर में 8 करोड़ के पार संक्रमितों का आंकड़ा
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण 8 करोड़ 61 लाख 18 हजार के आंकड़े को पार चुका है. जिसमें से अभी तक 18 लाख 60 हजार से ज्यादा संक्रमित मौत की नींद सो चुके हैं. फिलहाल इलाज के बाद दुनियाभर में 6 करोड़ 10 लाख 75 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं, वहीं अभी भी 2 करोड़ 31 लाख 81 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं.
मेक्सिको कोरोना से प्रभावित 13वां देश
वहीं मेक्सिको दुनिया में कोरोना से प्रभावित होने वाला 13वां देश है. यहां अभी तक 14 लाख 55 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से एक लाख 27 हजार से ज्यादा की मौत हो गई है. फिलहाल मेक्सिको में 11 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं दो लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
आखिर कहां लापता हो गए अरबपति जैक मा, जानिए अलीबाबा ग्रुप के मालिक के पास कितनी संपत्ति है और दुनिया में कौन-से पायदान पर
साउथ अफ्रीका में मिले नए कोरोना के स्ट्रेन पर काम नहीं करेगी वैक्सीन! ब्रिटेन के वैज्ञानिक चिंतित