चीन में एक बार फिर कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है, पिछले कुछ दिनों से यहां कोविड-19 के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चीन के सबसे बड़े शहर एवं वैश्विक वित्तीय केंद्र शंघाई में कोविड-19 के कारण सात और लोगों की मौत हो गयी है, इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,648 पहुंच गयी है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,400 नये मामले सामने आए, जिसमें अधिकतर कोविड-19 के मामले शंघाई में दर्ज किए गए.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शंघाई शहर में सोमवार को सात लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गयी है. वहीं इससे एक दिन पहले रविवार को तीन और मरीजों की मौत हुई थी. दरअसल चीन में बीते 24 घंटे के दौरान स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 3,297 नये मामले दर्ज किए गए. जिसमें से केवल शंघाई में ही 3,084 नये मामले सामने आए हैं. करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई शहर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है.
18,187 ऐसे मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें बीमारी का कोई लक्षण मौजूद नहीं-
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक चीन में बीते 24 घंटे के दौरान स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 18,187 ऐसे मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें बीमारी का कोई लक्षण मौजूद नहीं था. चीन में कोविड-19 के इलाज चल रहे मरीजों की संख्या 30,384 बनी हुई है. चीन में बढ़ते मामलों को देखकर विश्व के तमाम और देशों की चिंताएं बढ़ने लगी है, क्योंकि चीन एक बार फिर कोरोना महामारी की ओर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.
शंघाई समेत कई शहरों में लॉकडाउन-
चीन में जीरो कोविड पॉलिसी लागू है. साथ ही शंघाई के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, शंघाई समेत कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति से करोड़ों लोग घरों में कैद हैं. अकेले शंघाई में ही करीब 2.5 करोड़ लोग घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हैं. बता दें 28 मार्च को चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दो चरणों में लॉकडाउन की शुरुआत की गई थी.
ये भी पढ़ें-
यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब बिना अनुमति नहीं निकाल पाएंगे धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा