एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: इटली-स्पेन में एक्टिव मरीजों की संख्या घटी, जर्मनी के बाद सबसे ज्यादा रिकवरी रेट
इटली और स्पेन में हर दिन 1000-2000 कोरोना केस बढ़ रहे हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि इन दोनों का रिकवरी रेट काफी अच्छा है. दुनिया में जर्मनी के बाद इटली, स्पेन में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है.
कोरोना वायरस: अमेरिका के बाद स्पेन और इटली कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इन दोनों देशों में 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से ज्यादा है. लेकिन अच्छी बात ये है कि एक्टिव मरीजों के मामले में इटली और स्पेन की स्थिति अच्छी है. यहां एक्टिव मरीज यूके, रूस, फ्रांस से कम है. यानी कि इटली, स्पेन में कोरोना केस तो बढ़े लेकिन बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो गए. स्पेन में रिकवरी रेट 66 फीसदी और इटली में 47 फीसदी है. हालांकि सबसे ज्यादा रिकवरी रेट की बात की जाए तो जर्मनी में ये 87 फीसदी है.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, स्पेन में अबतक 2 लाख 62 हजार 783 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. ये जानलेवा वायरल 26,478 लोगों की जान ले चुका है. 1 लाख 73 हजार 157 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. असल में यहां 63,148 लोग अभी कोरोना से पीड़ित हैं, जिनका इलाज चल रहा हैं.
ऐसे ही इटली में कुल 2 लाख 18 हजार 268 संक्रमित लोगों में से 84,842 लोगों का इलाज चल रहा है. 1 लाख 03 हजार 031 स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि 30,395 लोगों की मौत हो गई है. ब्रिटेन में इटली और स्पेन की तुलना में संक्रमित लोगों की संख्या कम है लेकिन मौतों की संख्या (31,587) इन दोनों देशों से ज्यादा है.
इटली-स्पेन में अब कम आ रहे मामले
इटली और स्पेन में अब कोरोना का कहर पहले से कम होता दिख रहा है. यहां दैनिक नए कोरोना मरीजों और उनकी मौतों के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. 25 मार्च से अबतक की तुलना करने पर कोरोना केस और मौतों की संख्या में 50-70 फीसदी कमी आई है. यहां देखिए आंकड़े-
स्पेन
- 25 मार्च- 7457 केस, 656 मौत
- 26 मार्च- 8257 केस, 718 मौत
- 1 अप्रैल- 8195 केस, 923 मौत
- 3 अप्रैल- 7134 केस, 850 मौत
- 15 अप्रैल- 6599 केस, 557 मौत
- 17 अप्रैल- 5891 केस, 348 मौत
- 29 अप्रैल- 4771 केस, 453 मौत
- 1 मई- 3639 केस, 281 मौत
- 2 मई- 2610 केस, 276 मौत
- 4 मई- 1179 केस, 164 मौत
- 8 मई- 3262 केस, 229 मौत
इटली
- 21 मार्च- 6557 केस, 793 मौत
- 26 मार्च- 6203 केस, 712 मौत
- 28 मार्च- 5974 केस, 889 मौत
- 4 अप्रैल- 4805 केस, 681 मौत
- 11 अप्रैल- 4694 केस, 619 मौत
- 16 अप्रैल- 3786 केस, 525 मौत
- 22 अप्रैल- 3370 केस, 437 मौत
- 24 अप्रैल- 3021 केस, 420 मौत
- 1 मई- 1965 केस, 269 मौत
- 2 मई- 1900 केस, 474 मौत
- 5 मई- 1075 केस, 236 मौत
- 8 मई- 1327 केस, 243 मौत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement