Coronavirus: कोरोना महामारी दुनियाभर में तेजी से अपने पैर पसारती जा रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से 97 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, 52 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के करीब 66 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 10 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 62 लाख से अधिक है.


दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुल्क अमेरिका है. अमेरिका में 25 लाख से ज्यादा लोग अबतक कोरोना संक्रमित चुके हैं. एक लाख 26 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 37,907 मामले सामने आए और 595 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में 40,673 मामले सामने आए और 1,180 लोगों की मौत हुई. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.




  • अमेरिका:   केस- 2,502,311, मौतें- 126,726

  • ब्राजील:      केस- 1,233,147, मौतें- 55,054

  • रूस:          केस- 613,994, मौतें- 8,605

  • भारत:        केस- 491,170, मौतें- 15,308

  • यूके:           केस- 307,980, मौतें- 43,230

  • स्पेन:          केस- 294,566, मौतें- 28,330

  • पेरू:           केस- 268,602, मौतें- 8,761

  • चिली:         केस- 259,064, मौतें- 4,903

  • इटली:        केस- 239,706, मौतें- 34,678

  • इरान:        केस- 215,096, मौतें- 10,130


10 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, इरान में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा नौ देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. चार देश (अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली) ऐसे हैं, जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन टॉप-20 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-4 देशों में शामिल हो गया है.


ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज अब संभव, यूरोप में रेमडेसिवीर को संक्रमण की पहली दवा के रूप में मिली मान्यता
खुदाई करते वक्त मजदूर को मिले दो रत्न, सरकार ने 25 करोड़ 36 लाख रुपये में खरीदा