हांगकांग में बढ़ा कोरोना का कहर, संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख के पार, 24 घंटे में 20,079 नए मामले दर्ज
संक्रमण पर काबू पाने के लिए हांगकांग सरकार ने विदेश यात्रा कर अपने देश लौटने वाले निवासियों के लिए 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना अनिवार्य कर दिया है.
Corona Cases: चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, कोरोना संक्रमण ने लोगों को एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है. इस बीच एसोसिएटेड प्रेस ने शुक्रवार को बताया कि हांगकांग में संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 10 लाख के पार हो गई है. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो पिछले 24 घंटों में 20,079 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन आंकड़ों के साथ ही देश में शुरू से लेकर अब तक कुल संक्रमितों (Infected) की संख्या बढ़कर 10,16,944 हो गई है.
वहीं संक्रमण पर काबू पाने के लिए हांगकांग सरकार ने विदेश यात्रा कर अपने देश लौटने वाले निवासियों के लिए 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना अनिवार्य कर दिया है. वहीं स्कूलों, जिम, समुद्र तटों और अन्य स्थानों को बंद करने के आदेश हो गए हैं.
चीन में भी बढ़े कोविड केसेज
बता दें कि हांगकांग के अलावा चीन में भी कोरोना केसेज की संख्या में इजाफा देखा गया है. इन दिनों चीन के कई शहरों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां टेस्टिंग कराने वालों की संख्या इतना बढ़ गई है कि जांच के लिए मरामारी हो रही है. कई शहरों में अस्थायी अस्पताल बनाए जा रहे हैं. एक्सपर्ट की माने तो देश में देश में कुछ ही दिनों की मेडिकल सप्लाई बची है. वहीं कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए शंघाई में स्कूल बंद कर दिए गए है और जबतक बहुत जरूरी ना हो तबतक घर में रहने की अपील की गई है.
राजधानी सियोल में संक्रमित हो रहे हैं लोग
दक्षिण कोरिया में भी कोरोना के बढ़ते मामलों ने परेशानी बढ़ा दी है. दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में कोरोना से मरने वाले दैनिक मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. कोरिया में एक दिन में 621,000 से ज्यादा नए लोग संक्रमित हो रहे हैं. नए संक्रमितों में ज्यादा लोग ओमिक्रॉन के शिकार हैं. इस बीच देश की खराब हो रही स्थिति को देखते हुए साउथ कोरिया सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें:
योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय, 25 मार्च को शाम चार बजे होगा समारोह
Russia-Ukraine War: ब्रिटेन का रूस को झटका, सरकार समर्थित ब्रॉडकास्टर का लाइसेंस रद्द किया