Corona In Moscow: रूस में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही भारी वृद्धि के बीच गुरुवार को प्रशासन ने मॉस्को में कामकाज पर 11 दिनों की पाबंदी लागू की ताकि अधिक से अधिक लोग घरों में रहें और वायरस को फैलने से रोका जा सके. सरकारी कोरोना वायरस कार्यबल ने बताया कि 24 घंटों में 1,159 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 235,057 हो गई. देश में महामारी फैलने के बाद से एक दिन में मौत के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गुरुवार को संक्रमण के 40,096 नए मामले सामने आए हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संक्रमण की रोकथाम के लिये 30 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच कामकाज पर पाबंदी का आदेश दिया था. इस दौरान अधिकतर सरकारी संगठन तथा निजी व्यापार बंद करने का प्रावधान है. उन्होंने अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों से जल्द से जल्द इसे लागू करने के लिये प्रोत्साहित किया था. कुछ क्षेत्रों ने इस सप्ताह की शुरुआत में इसे लागू कर दिया था.
गुरुवार के बाद मॉस्को में स्कूल, जिम, मनोरंजन स्थल और अधिकतर स्टोर बंद रहेंगे जबकि रेस्त्रां और कैफे से खाना घर ले जाने की छूट रहेगी.बंदी के दौरान आवश्यक वस्तुएं और राशन का सामान बेचने वाले स्टोर और दवा दुकानों को खोले रखने की अनुमति रहेगी. फिर से कोरोना संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द हालात को काबू में कर लिया जाए.
Facebook Name Change: फेसबुक को लेकर मार्क जुकरबर्ग का बड़ा एलान- जानें अब किस नाम से होगी पहचान
West Bengal: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ डीलर्स ने इस तरह से जताया विरोध