UK Corona Update: पिछले 24 घंटे में आए 40 हजार से कम मामले, 599 लोगों की हुई मौत
ब्रिटेन में मिले कोरोना के अत्याधिक संक्रामक न्यू स्ट्रेन ने पूरे विश्व में और ज्यादा खौफ पैदा कर दिया है. यूके में भी लोग नए स्ट्रेन से दहशत में हैं. हालांकि यहां अब पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. बता दें कि ब्रिटेन अब भी दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश बना हुआ है.
कोरोना संक्रमण से निर्णायक लड़ाई के लिए दुनिया भर के कई देशों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो चुका है. वहीं वैश्विक महामारी कोरोना अब भी पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है. ब्रिटेन में मिले कोरोना के अत्याधिक संक्रामक न्यू स्ट्रेन ने पूरे विश्व में और ज्यादा खौफ पैदा कर दिया है. यूके में भी लोग नए स्ट्रेन से दहशत में हैं. हालांकि यहां अब पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. बता दें कि ब्रिटेन अब भी दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश बना हुआ है.
यूके में 24 घंटों में 37 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस
वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में बीते 24 घंटों में 37,535 कोरोना के नए केस सामने आए हैं और 599 लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक 3,433,494 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 89 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 15 लाख 46 हजार 575 लोग ठीक भी हुए हैं. फिलहाल यूके में 1,797,059 एक्टिव केस हैं.
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा आए मामले
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1 लाख 30 हज़ार 818 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 46 लाख 15 हज़ार 172 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 1,329 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. गौरतलब है कि अब देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4लाख से ज्यादा हो गई है.
दुनियाभर में 4 लाख से ज्यादा आए कोरोना के मामले विश्वभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लाख 57 हजार 357 नए मामले सामने आए हैं. वही दुनिया भर में 8930 लोगों ने कोरोना संक्रमित होकर जान गंवा दी है. दुनियाभर में अब तक 20लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. अभी तक सामने आए कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9 करोड़ 59 लाख से ज्यादा हो गया है और 6 करोड़ 85लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं. वहीं कई देशों में लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का काम भी शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें
कोरोना के चलते दुनिया परेशान, लेकिन कोरोना फैलाने वाले चीन की अर्थव्यवस्था में 2.3% का इजाफा
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव, कल विपक्ष का चुनाव आयोग के सामने बड़ा प्रदर्शन