भारत सहित इन विकसित देशों में भी फैल रहा कोरोना संक्रमण, आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा दबाव
भारत की सीमा से लगे देशों में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. नेपाल, थाईलैंड सहित कई देशों में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिख रही है. ऐसे में सभी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि इस समय कोरोना महामारी की वजह से कई देशों की आर्थिक स्थिति पर खासा दबाव देखने को मिल रहा है
![भारत सहित इन विकसित देशों में भी फैल रहा कोरोना संक्रमण, आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा दबाव Corona infection spreading in these developed countries including India pressure on economic situation भारत सहित इन विकसित देशों में भी फैल रहा कोरोना संक्रमण, आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा दबाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/42c70a1ba45271323a06fb9c329cf055_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. हर दिन कोरोना के लाखों मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कई विकसित देशों पर इसका भारी असर देखने को मिला है. यहां तक कि कई देश मदद की भी अपील कर रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से कई देशों की आर्थिक स्थिति पर खासा दबाव देखने को मिला है.
भारत की सीमा से लगे देशों में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ा है. नेपाल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, थाईलैंड में भी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह दवाब में हैं, जहां कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर कई देश भारी दबाव महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वह अन्य देशों से मदद मांगते नजर आ रहे हैं.
कोरोना महामारी से जूझ रहे कई देश
भारत, अमेरिका ब्राजील सहित कई देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में सभी एक दूसरे की मदद करते नजर आ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि समय रहते स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो और लाखों लोगों की जान जा सकती है. बता दें कि 1 मई को भारत में रिकॉर्ड 4,01,993 मामले दर्ज किए गए थे. ऐसे में अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों से मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं, नेपाल, थाईलैंड जैसे देश अब भी कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश जुटे हैं. वे अब भी मदद की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
देश में अबतक 2 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में आए 3.57 लाख नए केस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)