नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 24,06,823 पहुंच गई है. 1,65,054 लोगों की मौत हुई है. वेबसाइट वल्डोमीटर के मुताबिक अमेरिका में 763,832, स्पेन में 198,674, इटली में 178,972, फ्रांस में 152,894 मामले सामने आए हैं. अमेरिका में 40,553, स्पेन में 20,453, इटली में 23,660, फ्रांस में 19,718, चीन में 4,632 लोगों की मौत हुई है.


अमेरिका में मरने वालों की संख्या 40,000 के पार पहुंची


अमेरिका इस महामारी से अब सबसे अधिक प्रभावित देश है. अमेरिका में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40,000 को पार गई. अमेरिका में 40,553 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 763,832 मामले सामने आए हैं. कम से कम 71,003 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.


यूरोप में अब तक 101493 की मौत


यूरोप में अभी तक 101493 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 1153148 मामले सामने आए हैं. अमेरिका और कनाडा को मिला कर 768670 मामले सामने आ चुके हैं और 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं. एशिया में 162256 मामले और 6951 मौतें, पश्चिम एशिया में 122819 मामले और 5559 मौतें, लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में 98202 मामले और 4915 मौतें, अफ्रीका में 21165 मामले और 1058 मौतें और ओशिआपस में 7879 मामले सामने आए हैं और 90 लोगों की मौतें हुई हैं.


यह भी पढ़ें-


कोरोना वायरस: WHO ने रमजान के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, ध्यान रखें ये बड़ी बातें