नई दिल्ली: दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस खतरनाक वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 89 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा चार लाख 66 हजार के पार पहुंच गया है. हालांकि, इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है. यहां इस महामारी से अब तक एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुईं पांच हज़ार से ज्यादा मौतें
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटो में पांच हज़ार से ज्यादा मौतें हुईं हैं. वहीं पिछले एक दिन में लगभग दो लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं. हालांकि, एक अच्छी खबर यह है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या में भी इज़ाफा हो रहा है. पूरी दुनिया में अब तक इस संक्रमण से 47 लाख 38 हज़ार 542 लोग ठीक हो चुके हैं.
कहां कितने केस, कितनी मौतें
अमेरिका इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का एपिसेंटर बना हुआ है. इस संक्रमण से यहां अब तक 23 लाख 30 हजार 578 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. पिछले एक दिन में यहां 36 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं लगभग 500 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरा देश हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार है. ब्राजील में इस महामारी से अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
अमेरिका: केस- 23,30,578 मौतें- 1,21,980
ब्राजील: केस- 10,70,139 मौतें- 50,058
रूस: केस- 5,76,952 मौतें- 8,002
भारत: केस- 4,11,727 मौतें- 13,277
यूके: केस- 3,03,110 मौतें- 42,589
स्पेन: केस- 2,93,018 मौतें- 28,322
पेरू: केस- 2,51,338 मौतें- 7,861
इटली: केस- 2,38,275 मौतें- 34,610
यह भी पढ़ें-
Solar Eclipse 2020: सदी का दूसरा सबसे दुर्लभ सूर्यग्रहण आज, जानें इससे संबंधित पूरी जानकारी