तेहरान: ईरान में कोरोना वायरस के चलते हर 10 मिनट में 1 शख्स की मौत हो रही है, जबकि हर घंटे 50 लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. ईरान में अब तक वायरस की वजह से मौत का आंकड़ा 1284 जा पहुंचा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि देश में कोरोना काबू में नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "जो जानकारी मिल रही है. ईरान में जहां हर 10 मिनट में एक शख्स की मौत हो रही है वहीं, हर घंटे 50 लोग वायरस की चपेट में आ रहे हैं."
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 149 ताजा मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1284 पर पहुंच गई है. बुधवार को 147 जानें चली गई थीं.
आपको बता दें कि ईरान में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 18,407 लोग आ चुके हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में 1,046 नए मामले सामने आए हैं. तेहरान प्रांत में नए मामलों की संख्या सबसे अधिक बताई गई है, जिसमें 137 नए मामले सामने आए. इसी तरह इस्फ़हान प्रांत में 108 और गिलान में 73 मामले सामनए आए हैं.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कोरोना वायरस के कहर के बीच इसकी रोकथाम में लगे प्रशासन का बचाव किया है, जिसने अभी तक इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का एलान नहीं किया है.
आपको बता दें ईरान में 103 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जो इलाज के बाद अब बिल्कुल ठीक बताई जा रही है.