China Coronavirus: शंघाई में कोरोना से हालात बेकाबू, तैनात की गई सेना, 2.6 करोड़ लोगों का होगा कोविड टेस्ट
China Coronavirus: चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. चीनी सरकार सेना ने शंघाई में सेना को भेजने का फैसला किया है. इसके अलावा यहां अलग से 2000 से अधिक हेल्थ वर्कर्स को भी भेजा गया है
![China Coronavirus: शंघाई में कोरोना से हालात बेकाबू, तैनात की गई सेना, 2.6 करोड़ लोगों का होगा कोविड टेस्ट Corona New Variant Omicron XE in China Patient Increasing in Shanghai China Coronavirus: शंघाई में कोरोना से हालात बेकाबू, तैनात की गई सेना, 2.6 करोड़ लोगों का होगा कोविड टेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/ebb8a258218db74bfc220d8fcbc8ac76_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस ने एक बार फिर चीन की हालत खराब कर दी है. यहां लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. चीन के कई प्रांतों में कोविड-19 के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. शंघाई में सोमवार से मंगलवार के बीच कोरोना के करीब 9006 नए मरीज मिले. यह कोरोना की पहली लहर की तेजी के बाद से 1 दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, इससे निपटने के लिए चीनी सरकार सेना ने शंघाई में सेना को भेजने का फैसला किया है. इसके अलावा यहां अलग से 2000 से अधिक हेल्थ वर्कर्स को भी भेजा गया है. ये सभी लोग मिलकर शहर के करीब 2.6 करोड़ लोगों की टेस्टिंग करेंगे.
2019 के बाद से सबसे बुरी स्थिति
शंघाई की आबादी करीब 2.6 करोड़ है. पिछले कुछ दिनों में इसी शहर में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने यहां 2 चरणों में लॉकडाउन भी लगा रखा है, लेकिन फिर भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई में रोजाना जितने कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं, वो चीन में 2019 के अंत में कोरोना के पहले चरण की तेजी के दौरान मिले मरीजों के बाद सबसे ज्यादा हैं.
शंघाई में अस्पताल मरीजों से फुल
शंघाई में स्थिति का अंदाजा इसी बाद से लगाया जा सकता है कि यहां के सभी हॉस्पिटल फुल चल रहे हैं. किसी भी अस्पताल में संक्रमित मरीजों को एडमिट करने की जगह नहीं है. हालांकि चीन का दावा है कि शंघाई में इस लहर में कोरोना संक्रमण से अभी तक 1 भी मौत नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें
रूस में नए निवेश पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में अमेरिका और उसके सहयोगी देश, अधिकारी ने किया खुलासा
श्रीलंका में राष्ट्रपति के घर की चौखट तक पहुंची विद्रोह की आग, भारत ने भेजा 40 हजार टन डीजल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)