Omicron Threat: दक्षिण अफ्रीका से पहले यूरोप में फैला कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन, नई जानकारी में हुआ खुलासा
Corona Omicron Variant: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर दुनियाभर में चिंता है. नयी जानकारी ने दुनियाभर में अब एक अलग तरह की चिंता उत्पन्न कर दी है.
Omicron Spread First in Europe: कोरोना वायरस के ‘ओमिक्रोन’ वेरिएंट के बारे में नए निष्कर्षों ने मंगलवार को यह स्पष्ट कर दिया कि यह उभरता हुआ खतरा देशों में बचाव शुरू होने से पहले ही व्यापक रूप से फैल गया है. दो देशों ने दक्षिण अफ्रीका से पहले अपने यहां ओमिक्रोन केस होने की पुष्टि की है. तीसरे ने दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों के खतरे की घंटी बजाने से पहले ही इसकी उपस्थिति होने की सूचना दी. नीदरलैंड के आरआईवीएम स्वास्थ्य संस्थान ने 19 और 23 नवंबर के नमूनों में ‘ओमीक्रोन’ मिलने की जानकारी दी.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने सबसे पहले 24 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को इस वेरिएंट के बारे में जानकारी दी. यह स्पष्ट नहीं है कि नया वेरिएंट पहली बार कहां या कब उभरा या यह कितना संक्रामक हो सकता है लेकिन इसने देशों को यात्रा प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर कर दिया है, खासकर दक्षिण अफ्रीकी देशों से आने वाले लोगों पर. दक्षिण अफ्रीका ने इन कदमों की आलोचना की है और डब्ल्यूएचओ ने ऐसे कदमों के सीमित प्रभाव बताए हैं.
दुनियाभर में अब एक अलग तरह की चिंता
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर आई इस नयी जानकारी ने दुनियाभर में अब एक अलग तरह की चिंता उत्पन्न कर दी है. हालांकि अनेक विशेषज्ञों ने डर को यह कहकर कम करने की कोशिश की है कि कोविड रोधी टीके अब भी महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार हैं.
नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस ने अब ऐसे लोगों को संक्रमण होने के मामले दर्ज किए हैं जो यूरोपीय संघ द्वारा उड़ान प्रतिबंध लगाने से पहले अपने देशों में थे. जापान ने घोषणा की कि वह मंगलवार से सभी विदेशी यात्रियों के आगमन पर प्रतिबंध लगा रहा है लेकिन यह बहुत देर हो चुकी है क्योंकि इसने इसी दिन अपने पहले मामले की पुष्टि की जो हाल में अपने देश से पहुंचे नामीबियाई राजनयिक से जुड़ा है. इस बीच, कंबोडिया ने वायरस के नए स्वरूप के जोखिम के चलते 10 अफ्रीकी देशों से यात्रियों के अपने यहां आगमन पर रोक लगा दी.
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वैज्ञानिक वायरस के नए स्वरूप के बारे में ठीक जानकारी पता लगाने के काम में लगे हैं, लेकिन देशों को अपना टीकाकरण अभियान तेज करना चाहिए. नए वेरिएंट को लेकर दुनियाभर में जहां चिंता है, वहीं दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों ने कहा है कि ‘ओमिक्रोन’ से संक्रमित लोगों में अब तक हल्के लक्षण ही सामने आए हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि अभी ये शुरुआती आंकड़े हैं.
ये भी पढ़ें-
Corona Vaccine: कब तक तैयार होगी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वैक्सीन? मॉडर्ना ने कही ये बात