New Corona Variant Omicron: फिर लौटा पाबंदियों का दौर, दुनिया में कहीं लगा आपातकाल तो कहीं सख्त किए गए नियम
Corona Restriction: ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड ने कई अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए. अमेरिका, सऊदी अरब, श्रीलंका, ब्राजील, जापान ने फ्लाइट्स बैन कर दी.
Restrictions Returned Amid Of New Corona Variant Omicron: पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता में है. कोई नहीं चाहता कि उनके देश में ओमिक्रॉन के मामले मिलें. यह कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट्स में से एक है. WHO ने भी इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' बताया है. अभी तक मिले अन्य कोरोना वेरिएंट्स के मुकाबले इसके बहुत तेजी से फैसले की आशंका है.
ऐसे में सभी देश अपने-अपने स्तर पर सतर्कता बरत रहे हैं, पाबंदियां लगाई जा रही हैं, नियमों को सख्त किया जा रहा है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में तो आपातकाल लगा दिया गया है. अमेरिका के राज्य न्यूयॉर्क में आपातकाल लगा है. यहां कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाली की संख्या नें इजाफा होने के बाद यह फैसला लिया गया है. 15 जनवरी 2022 तक पूरे न्यूयॉर्क प्रांत में आपातकाल की घोषणा की गई है.
कई देशों ने प्रतिबंध लगाए
- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड ने कई अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसके अलावा अमेरिका, सऊदी अरब, श्रीलंका, ब्राजील, जापान, ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य देशों ने भी अफ्रीकी देशों की फ्लाइट्स बैन कर दी हैं.
- अमेरिका द्वारा लगाया गया यात्रा प्रतिबंध सोमवार से लागू होगा. वहीं, ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका और पांच पड़ोसी देशों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें शुक्रवार दोपहर से प्रतिबंधित रहेंगी.
- भारत ने भी नियम सख्त किए हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से दक्षिण अफ्रीका से सीधे या दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से होकर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ाई से जांच के आदेश दिए हैं.
- बांग्लादेश ने भी दक्षिण अफ्रीका से यात्रा निलंबित कर दी. ‘बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम’ की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मलिक ने कहा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को प्रवेश देने पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है.
प्रतिबंध लगाने वाले और भी कई देश
- श्रीलंका ने भी नियम सख्त कर दिए हैं. स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार रविवार से दक्षिण अफ्रीका, बोत्स्वाना, जिम्बाब्वे, नामीबिया, लेसोथो और इस्वातिनी से आने वाले यात्रियों को लेकर सख्ती बरती जाएगी.
- यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य देश, दक्षिण अफ्रीकी देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने पर शुक्रवार को राजी हुए. ईयू के अध्यक्ष की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 27 देशों के प्रतिनिधियों ने वायरस के नए प्रकार से निपटने में बेहद सावधानी बरतने की सलाह मान ली.
- जापान ने अफ्रीकी देशों के यात्रियों के लिए नियमों को कड़ा किया है. 27 नवंबर से इन देशों के यात्रियों के लिए 10 दिनों का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया गया है. मिस्र, सिंगापुर मलेशिया, दुबई, जॉर्डन ने भी कईअफ्रीकी देशों पर प्रतिबंध लागू कर दिए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया ने 9 अफ्रीकी देशों की फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि नौ अफ्रीकी देशों से सभी फ्लाइट्स को 14 दिनों के लिए बैन किया जाएग.
यह भी पढ़ें-
Covid New Variant: कई देशों से लगी पाबंदियों से परेशान हुआ दक्षिण अफ्रीका, बोला- कोरोना का नया वैरिएंट पता करने की मिली सजा
Maharashtra Government: उद्धव सरकार के दो साल पूरे, सरकार मना रही है जश्न तो विपक्ष खोलेगा मोर्चा