Corona Cases in World: कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है. दरअसल रिपोर्ट की माने तो ब्राजील में बीते एक दिन में कोरोना से संक्रमित 1.65 लाख से ज्यादा मरीजों के मामले सामने आए हैं. इस दौरान 238 लोगों की मौत भी हुई. हाल ही में WHO ने चेतावनी जारी की थी कि ओमिक्रोन अन्य वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है इसलिए इसे हल्के में ना लें. ऐसे में ब्राजील में कोरोना के इतने मामले आना भयावह है.
ब्राजील की हालत कितनी खराब है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां कि कुल जनसंख्या मजह 21.26 करोड़ है. यह लगभग भारत के यूपी की जनसंख्या के बराबर है. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री की माने तो देश में कोरोना का ये मामला अचानक ही बढ़ा है. संक्रमितों की रफ्तार में काफी तेजी देखी जा रही है.
रिपोर्ट की माने तो इस देश में कोरोना की शुरुआती लहर से लेकर अबतक करीब 2.4 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस वायरस के कारण 6,22,801 लोगों ने अपनी जान गवां दी है. वहीं देश में वैक्सीनेशन में भी रफ्तार लाने की कोशिश की जा रही है, फिलहाल करीब 14.85 करोड़ यानी 70 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं 80 फीसदी आबादी कम से कम एक खुराक ले चुकी है, जबकि 19.4 फीसदी को बूस्टर डोज लगी है.
रूस में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज मिले
रूस में जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक दिन में कोरोना मरीजों के 3,205 नए मामलों की पुष्टि हुई है. नए आंकड़ों के साथ देश में अबतक संक्रमितों के कुल 11,108,191 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं राजधानी मॉस्कों में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. मॉस्को में बीते एक दिन में 17,528 नए मामले आए, जबकि सेंट पीटर्सबर्ग में 9,535 मामले मिले.
मेक्सिको में एक दिन में 364 लोगों की मौत
मेक्सिको के स्वास्थ्य विभाग की माने तो इस देश में पिछले 24 घंटे में 364 लोगों की मौत हुई है. नए आंकड़े के बाद देश में महामारी की शुरुआत के बाद से कुल 3,03,085 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा नवंबर 2021 के बाद से मरने वालों की दैनिक संख्या अब शीर्ष पर पहुंच गई है.