Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराक मिलने पर श्रीलंका ने भारत का कहा शुक्रिया
भारत में कोरोना टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से शुरु हो गया है. इसी के साथ ही भारत लगातार अपने पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन की मदद पहुंचा रहा है. श्रीलंका को 5 लाख कोरोना वैक्सीन की मदद भेजे जाने पर प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भारत का शुक्रिया अदा किया है.
![Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराक मिलने पर श्रीलंका ने भारत का कहा शुक्रिया Corona Vaccination: Sri Lanka thanks India for helping 5 lakh doses of Corona vaccine Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराक मिलने पर श्रीलंका ने भारत का कहा शुक्रिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18222240/corona-vaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलंबोः श्रीलंका ने कोरोना वायरस टीके की पांच लाख खुराक भेजने के लिये मंगलवार को भारत की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने मंत्रिमंडल को बताया कि कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने सूचित किया है कि भारत 5 लाख कोरोना टीकों की खुराक श्रीलंका भेजेगा जो 28 जनवरी तक द्वीपीय राष्ट्र में पहुंच जाएगी.
मंत्रिमंडल की एक प्रेस रिलीज में कहा गया, “मंत्रिमंडल ने इस संदर्भ में श्रीलंका सरकार की तरफ से सराहना और कतृज्ञता व्यक्त करने का फैसला किया है.” भारत ने 16 जनवरी को अपने यहां देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. भारत की तरफ से उपहार स्वरूप कोविड-19 टीका पाने वाला श्रीलंका आठवां देश होगा.
भारत ने पड़ोसी देशों को भेजी मदद
“पड़ोसी प्रथम” की अपनी नीति के तहत क्षेत्र के सात देशों को अनुदान सहायता के तौर पर कोविड-19 का टीका उपलब्ध करा चुका है. इन देशों की सूची में भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामांर और सेशल्स, अफगानिस्तान और मॉरीशस शामिल हैं. इसके साथ ही भारत ने ब्राजील की ओर अपना मदद का हाथ बढ़ाते हुए तकरीबन 20 लाख कोरोना वैक्सीन भेजी है.
देशभर में एक करोड़ से ज्यादा संक्रमित
बता दें कि देशभर में अभीतक एक करोड़ 6 लाख 76 हजार 838 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वहीं देश में एक करोड़ 3 लाख 45 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल वर्तमान में कोरोना संक्रमण से एक लाख 77 हजार से ज्यादा संक्रमितो का इलाज किया जा रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में एक लाख 53 हजार 587 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ेंः किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस बोली- ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 86 जवान जख्मी
किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, कई एफआईआर दर्ज किए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)