Corona Vaccine: यूरोपीय संघ से मिली एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को सशर्त मंजूरी, संघ से मान्यता प्राप्त ये तीसरा टीका
ये वैक्सीन केवल उन वयस्कों को दी जाएगी जिनकी उम्र 18 साल या उस से ज्यादा है. संघ ने ये भी कहा कि, लोगों को सुरक्षित वैक्सीन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है.
18 साल से 55 साल के लोगों को लगेगी ये वैक्सीन
यूरोपीय संघ के अनुसार 18 साल से 55 साल के लोगों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी. संघ ने कहा कि, "हम आज एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को सशर्त मंजूरी देते हैं. हमारे द्वारा मान्यता प्राप्त ये तीसरी वैक्सीन है." साथ ही ये भी कहा कि, यूरोपीय दवा एजेंसी (EMA) ने इस वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावशीलता और गुणवत्ता को लेकर गहन आकलन किया है. वैज्ञानिक दृष्टि से की गयी इस सकारात्मक सिफारिश और सदस्य राज्यों द्वारा इसके समर्थन को आधार बनाकर हमने इस वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी है.
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने तैयार की है वैक्सीन
इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका में तैयार किया गया है. एस्ट्राजेनेका एक ब्रिटिश-स्वीडिश बहुराष्ट्रीय दवा और बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी है.
यूरोपीय संघ और एस्ट्राजेनेका के बीच चल रहा था विवाद
इस से पहले यूरोपीय संघ और एस्ट्राजेनेका के बीच इस बात को लेकर विवाद है कि संघ के 27 देशों को ये कंपनी कितने टीकों की आपूर्ति करेगी. हालांकि शुक्रवार को संघ और एस्ट्राजेनेका दोनों ही कोरोना वायरस टीके पर अपने समझौते के गोपनीय दस्तावजे साझा करने पर सहमत हो गए.
यह भी पढ़ें
Farmers Protest Live Updates: किसान आज सद्भावना दिवस मनाएंगे, दिन भर का उपवास रखेंगे
मुजफ्फरनगर महापंचायत: नरेश टिकैत बोले- चौधरी अजीत सिंह को हराकर गलती की, BJP का बहिष्कार करो
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )