वॉशिंगटन: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के अधिकारियों ने कहा है कि करीब एक तिहाई अमेरिकी सैनिक कोविड-19 वैक्सीन लगाने से इनकार कर रहे हैं. कांग्रेस में सुनवाई के दौरान मेजर जनरल जेफ टैलीफेरो ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि अभी फेडेरल ड्रग प्रशासन से कोविड वैक्सीन लगाने की पूरी मंजूरी नहीं मिली है, ऐसे में अमेरिकी रक्षा विभाग लगातार यह कह रहा है कि कोविड वैक्सीन लगाना अभी वैकल्पिक है. टैरीफेरो ने प्रारंभिक डेटा का हवाला देते हुए कहा कि वैक्सीन की स्वीकृति दर कहीं-कहीं दो तिहाई के करीब है.


पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अभी सैनिकों में वैक्सीनेशन को लेकर कोई विस्तृत डेटा तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन 9 लाख 16 हजार 500 से ज्यादा को वैक्सीन लगाया जा चुका है. मना करने का स्तर सामान्य आबादी के बराबर है, जहां वैक्सीन को व्यापक रूप से पेश नहीं किया गया है. किर्बी ने कहा कि हम सैनिक मूलरूप से एक आईने की तरह अमेरिकी समाज की स्वीकृति दर को दर्शाते हैं. सरकार ने आम जनता को टीका लगाने में मदद करने के लिए सैन्य और नेशनल गार्ड का दोहन किया है.


इस हफ्ते के अंत तक 10 लाख से ज्यादा सैनिकों को वैक्सीन का डोज
किर्बी ने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक करीब 10 लाख से ज्यादा सैनिकों को वैक्सीन का डोज दे दिया जाएगा. पेंटागन सैन्यकर्मियों के लिए मानक वैक्सीनेशन को अनिवार्य बनाता है, लेकिन कोविड वैक्सीन को सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही स्वीकृत की जाती है, ऐसे में सामान्य जनता पर इसे लगवाने के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता है. सैन्यकर्मियों और उनके परिवार के लिए वैक्सीनेशन को अनिवार्य बनाने की कानूनी रूप से हमारे पास एक लिमिट है. उन्होंने बताया कि रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने वैक्सीन प्राप्त कर लिया है. रक्षा सचिव चाहते हैं कि विभाग के पुरुषों, महिलाओं और उनके परिवारों के स्वास्थ्य के लिए सबसे बेहतर निर्णय लिया जाए.


ये भी पढ़ें-
देश में अब तक करीब 92 लाख हेल्थकेयर-फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई कोरोना वैक्सीन की डोज

भारत UN शांति सैनिकों को कोरोना वैक्सीन की दो लाख खुराक देगा गिफ्ट, विदेश मंत्री बोले- टीका राष्ट्रवाद बंद हो