नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दहशत चीन में छाई हुई है. चीन के 31 प्रांत के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हैं. चीन की सरकार ने इस वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रभावित प्रांतों में हाई अलर्ट जारी किया है. विशेषज्ञों की टीमें लगातार स्थिति पर नियंत्रण रख रही हैं वहीं सरकार की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उधर चीन में रह रहे अन्य देशों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जा रहा है. भारत भी चीन की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इस वायरस के हमले के बाद दुनिया के सभी देशों ने चीन से आने वाले लोगों के लिए हाई स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए चीन के लोगों को मंत्रोच्चार करने की अपील की है.


वुहान शहर में सबसे अधिक असर


एक जानकारी के मुताबिक चीन में 28 जनवरी तक 31 प्रांतों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले पाए गए हैं. अभी तक चीन के वुहान शहर में सबसे अधिक 3554 मामले पाए गए हैं. इस शहर में 500 के करीब भारतीय रहते हैं. भारत की सरकार इन भारतीयों को लेकर गंभीर है और स्थिति पर नजर रखे हुए है. इस शहर में इस वायरस के चलते अबतक 125 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1239 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.


तेजी से फैल रहा है वायरस


वुहान के बाद अब हुबई प्रांत में 840 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पूरे चीन में अब तक करीब 6000 से अधिक मामले पाए जा चुके हैं. इन लोगों में उन लोगों की संख्या ज्यादा है जिनकी उम्र 60 के पार है. इसके साथ ही हांगकांग में 8, मकाउ में 7 और ताइवान में 8  मामले सामने आ चुके हैं.


जिनपिंग सरकार को लेकर लोगों में नाराजगी


चीन में कोरोना वायरस के हमले के बाद जिस तरह से रोज रोज स्थितियां बदल रही है उससे लोगों में जिनपिंग सरकार लेकर गुस्सा है. चीन में सोशल मीडिया पर जिनपिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही है. उधर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस वायरस को दानव जैसा बताते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहनॉम गेब्रियेसस के साथ एक बैठक की है. शी जिनपिंग का कहना है कि वे इस वायरस से पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे.


कोरोना वायरस से 16 देश प्रभावित


कोरोना वायरस से अबतक दुनिया के तकरीबन 16 देश प्रभावित हो चुके हैं. बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात में भी पहला मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा अभी तक थाईलैंड में 14, हॉन्गकॉन्ग में 8, ताइवान में 8, जापान, सिंगापुर, मकाऊ और मलेशिया में 7-7, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में 5-5, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और जर्मनी में 4-4, कनाडा और वियतनाम में 2-2, कंबोडिया और नेपाल में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं.