Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर दिन के साथ नए मामले सामने आते जा रहे हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से 85 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार लाख 55 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, 44 लाख से ज्यादा लोग इसे मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के करीब 62 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 8 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 51 लाख से अधिक है.


दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना ने सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखा जा रहा है. अमेरिका में 22 लाख से ज्यादा लोग अबतक कोरोना संक्रमित चुके हैं. एक लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा मामले और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.




  • अमेरिका:   केस- 2,263,651, मौतें- 120,688

  • ब्राजील:      केस- 983,359, मौतें- 47,869

  • रूस:          केस- 561,091, मौतें- 7,660

  • भारत:        केस- 381,091, मौतें- 12,604

  • यूके:           केस- 300,469, मौतें- 42,288

  • स्पेन:          केस- 292,348, मौतें- 27,136

  • पेरू:           केस- 244,388, मौतें- 7,461

  • इटली:        केस- 238,159, मौतें- 34,514

  • इरान:         केस- 197,647, मौतें- 9,272

  • जर्मनी:       केस- 190,126, मौतें- 8,946


8 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा आठ देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. चार देश (अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली) ऐसे हैं, जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1.20 लाख से ज्यादा हो चुका है. चीन टॉप-18 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-4 देशों में शामिल हो गया है.


WHO ने जताई उम्मीद, इस साल के आखिर से पहले आ सकता है कोरोना वायरस का टीका

भारत चीन सीमा विवाद की ट्रंप को है जानकारी, मध्यस्थता की कोई औपचारिक योजना नहीं है- व्हाइट हाउस