वुहान: पिछले महीने चीन में फैला कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसकी चपेट में आकर 259 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि हजारों लोग संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. महामारी का रूप धारण करने से पहले ही कई देश अपने अपने नागरिकों के लिए सलाह जारी कर चुके हैं. कई देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ाने रद्द कर दी हैं. भारत में भी संक्रमण से बचाव के लिए कई लोगों को निगरानी में रखा गया है.
कुल 21 देशों में कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आए
चीन के वुहान से फैलते हुए अब कोरोना वायरस कई देशों में दस्तक दे चुका है. अब तक कुल 21 देशों में कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं. थाईलैंड में छुआछूत से कोरोना वायरस फैलने का पहला मामला सामने आया है. चीनी पर्यटक की वजह से एक टैक्सी ड्राइवर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया. थाईलैंड में एक ही दिन में कोरोना वायरस को लेकर 5 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब थाईलैंड मे कोरोना वायरस से जुड़े मामलों की संख्या 19 तक पहुंच गई है.
कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने वाली दवाई बनाने में करीब लगेगा 20 महीने का वक्त
फ्रांस में वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा दावा किया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने वाली दवाई बनाने में करीब 20 महीने का वक्त लगेगा. फ्रांसीसी वैज्ञानिकों की मानें तो दवाई बनकर तैयार है. लेकिन उसके परीक्षण यानी टेस्टिंग में अभी करीब 1 साल का वक्त लग सकता है.
पांच करोड़ लोगों के कहीं आने-जाने पर पाबंदी
चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस फैलने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शहर और आस पास के क्षेत्रों के कम से कम पांच करोड़ लोगों को कहीं बाहर जाने की अनुमति नहीं है और एक प्रकार से उन्हें वहां बंद कर दिया गया है.
सरकार ने यह कदम शेष लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए उठाया है. ऐसे हालत में प्रशासन को इतनी बड़ी तादाद में लोगों को खाने-पीने और जरूरत का अन्य समान हर वक्त मुहैया कराना पड़ेगा.
ट्रकों को पूर्वी चीन से वुहान की ओर 560 टन कीटाणुनाशक ले जाते देखा गया. सरकारी मीडिया में आई फोटो में भी खाद्य पदार्थ लिए ट्रकों की लंबी लाइन दिखाई गई है.
सरकारी समाचार पत्र येंग्त्ज डेली ने कहा,‘‘वुहान कोई अलग थलग द्वीप नहीं हैं.’’
इसबीच हुबेई प्रांत की सरकार ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में सब्जियां, चावल,मीट और दवाइयां उपलब्ध कराने का वादा किया है. ये शहर इसी प्रांत में आते हैं.
भारत के केरल में एकलौता मामला सामने आया
मंत्रालय की सलाह है कि तुरंत मास्क पहनें और नजदीकी चिकित्सा केंद्र जाकर परामर्श लें. घबराएं नहीं, अभी तक नोवल कोरोनावायरस मरीज का एकलौता मामला केरल में सामने आया है. मरीज एक छात्र है जो चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था.जांच में मरीज नोवल कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक पाया गया है और उसे अस्पताल में एक अलग विशेष कक्ष में रखा गया है. मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है. अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर +91-11-2397 8046 पर संपर्क करें.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी कहती है, "यदि आपको चीन से लौटने के 28 दिनों के भीतर बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई होती है तो बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर को इसकी जानकारी दें और इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें."
नोवेल कोरोना वायरस वायरस सी-फूड से जुड़ा है
नोवेल कोरोना वायरस का ताजा मामला चीन के वुहान प्रांत में सामने आया. यहां पांच जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वायरस अभी विकसित हो रहा है.डब्ल्यूएचओ की प्राथमिक जांच से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वायरस सी-फूड से जुड़ा है. कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है. दुर्लभ स्थिति में पशु मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं.
सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण वाले किसी भी शख्स के संपर्क में आने से बचें
वहीं सभी सामान्य जनों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण वाले किसी व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें. (किसी भी व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें). घर में हर किसी को हर समय हाथ की सफाई रखनी चाहिए और हाथ धोना चाहिए, विशेष तौर पर छींकने या खांसने के बाद.
कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं हाथ
सलाह यह भी है कि भोजन तैयार करने से पहले और बाद में, खाने से पहले, शौचालय उपयोग के बाद जब हाथ गंदे होते हैं, साबुन से हाथ धोने चाहिए. जानवरों या जानवरों के अपशिष्ट के संपर्क में आने के बाद अच्छी तरह कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोने चाहिए.
ब्रिटेन ने किया ईयू से अलग होने का एलान, नीली, लाल और सफेद रोशनी में नहाईं लंदन की सरकारी इमारतें
WHO ने Corona Virus को वैश्विक आपदा घोषित किया, चीन ने कहा अनावश्यक प्रतिक्रिया से बचें देश