कोरोना वायरस: डेनमार्क एक करोड़ से ज्यादा चूहों को मारने की कर रहा तैयारी, जानिए वजह
दरअसल वहां के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने मनुष्यों और चूहों में कोरोना वायरस के कुछ लक्षणों को पाया है, जो एंटीबॉडी के प्रति संवेदनशीलता में कमी को दर्शाता है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का खतरा अभी भी पूरी दुनिया में फैला हुआ है. सभी देश इस वायरस के हर उपाय पूरी तरह से अपना रहे हैं. अब इसी बीच डेनमार्क ने 17 मिलियन चूहो को मारने की योजना बना रहा है. जानवरों में पाए जाने वाले कोरोना वायरस संकमण में हुए बदलावों को लेकर डेनमार्क ने ये फैसला लिया है.
दरअसल वहां के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने मनुष्यों और चूहों में कोरोना वायरस के कुछ लक्षणों को पाया है, जो एंटीबॉडी के प्रति संवेदनशीलता में कमी को दर्शाता है.
फ्रेडरिकसेन ने कहा कि हमारी अपनी आबादी के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन अब जो कोरोना वायरस पर बदलाव पाया गया है, उसके साथ हमारी बाकी दुनिया के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी है.
बता दें कि डब्ल्यूएचओ के एक अधिकारी ने जेनेवा में समाचार एजेंसी रायटर को दिए एक बयान में कहा कि हमें चूहों से कोरोनो वायरस से संक्रमित कई लोगों के डेनमार्क में पाए जाने की सूचना दी गई है, जिसमें कोरोना वायरस में कुछ आनुवंशिक बदलाव हुए हैं.