China Corona Virus Update: चीन में हालात बुरे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़कों पर लाशें पड़ी हैं और कोल्ड स्टोरेज में उनके लिए जगह नहीं है. कोरोना ने देश में हाहाकार मचाकर रखा है. लोग घरों में बंद हो चुके हैं. अस्पतालों में मरीजों का फर्श पर इलाज किया जा रहा है. इस बीच चीन के लिए अब चिंता और बढ़ गई है. माना जा रहा है कि देश में 80 करोड़ लोगों के संक्रमित होने का खतरा है. सबसे ज्यादा मामले इस वक्त राजधानी बीजिंग से सामने आ रहे हैं. 


चीन ने पहले की तरह एक बार फिर पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर डर पैदा कर दिया है. वहीं, जापान, ब्राजील, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. भारत भी इसे लेकर अब पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. बाकी देशों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह भी है कि चीन अपने देश के आंकड़ों को छिपाने की कोशिश में है. 14 दिसंबर से चीन ने अपने देश में दर्ज किए जाने वाले आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया है.  


5 लाख हो सकती है कोरोना से मरने वालों की संख्या 


माना जा रहा है कि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख तक हो सकती है. यहां कोरोना का हॉटस्पॉट बीजिंग है और अब शंघाई में भी तेजी से वायरस फैल रहा है. ऐसे में शंघाई के स्कूलों को ऑनलाइन करने के निर्देश दे दिए गए हैं. चेंग्दू और वानजाउ शहर में भी मामले बढ़ रहे हैं. लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. यहां की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. 


बढ़ाया जा रहा हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर 


चीन के अस्पतालों में स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जा रहा है. बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक मरीज को फर्श पर ही सीपीआर (CPR) दिया जा रहा था. डॉक्टर मरीजों का जमीन पर ही इलाज करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. अस्पतालों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगह न होने के कारण लोगों को अस्पतालों में भर्ती भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में लोगों की सड़कों पर ही मौत हो रही है. 


बढ़ाई जा रही बेड की संख्या 


कोरोना के डर के बीच चीन के अनेक शहरों में नए साल पर स्कूल बंद रहेंगे. मरीजों के लिए नए आईसीयू बनाए जा रहे हैं और बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. बीजिंग जैसे शहरों में कार्यालयों, सड़कों और शॉपिंग सेंटरों को सुनसान छोड़ दिया गया है. अब चीन में SARS-Cov-2 वायरस का एक नया वेरिएंट फैल चुका है, जिससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है. 


ये भी पढ़ें:


कोविड के बढ़ते केसों से ड्रैगन कर रहा इनकार, लेकिन चीन के श्मशान घाटों में मचा है हाहाकार