(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Virus World Update: पूरी दुनिया में 74 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, 2000 से ज्यादा मौतें
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है.इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या अब 2000 के पार पहुंची चुकी है.
बीजिंग: कोरोना वायरस से चीन में 2004 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरी दुनिया में 73 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. चीन में घातक कोरोना वायरस से 98 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 2004 हो गई और अभी तक इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं.
चीन में अभी तक कुल 12,552 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. कोरोना वायरस से मुकाबले के प्रयासों में वैश्विक विशेषज्ञ भी शामिल हो गए हैं. चीन ने 12 सदस्यों वाली डब्ल्यूएचओ की टीम के आने की पुष्टि की है. जिसमें अमेरिका के विशेषज्ञ भी शामिल हैं. चीन से शुरू होकर दुनिया के कई देशों में लोगों को अपनी चपेट में लेने वाले कारोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 73 हजार के आंकड़ें को पार कर चुकी है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है। वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं. आयोग ने कहा कि जिन 136 लोगों की जान गई उनमें से 132 हुबेई में जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.
पिछले साल के अंत में इस वायरस के फैलने वाले स्थान के मद्देनजर डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी को ‘कोविड-19’ नाम दिया है. कारोना वायरस से पीड़ित देशों की सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार तक जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इससे संक्रमित लोगों की संख्या विभिन्न देशों में इस प्रकार है:
चीन: 1,868 मौतें और 72,436 संक्रमित (अधिकतर मामले हुबेई प्रांत में) हांगकांग: 58 मामले, एक मौत मकाऊ: 10 मामले, जापान: 610 मामले (योकोहामा में अलग-थलग खडे क्रूज जहाज में 542 संक्रमितों समेत), एक मौत सिंगापुर: 77 मामले, थाईलैंड: 35 मामले दक्षिण कोरिया: 31 मामले मलेशिया: 22 मामले ताइवान: 22 मामले, एक मौत वियतनाम: 16 मामले जर्मनी: 16 मामले, अमेरिका: 15 मामले, आस्ट्रेलिया: 14 मामले, फ्रांस: 12 मामले, एक मौत, ब्रिटेन: 9 मामले, संयुक्त अरब अमीरात: 9 मामले, कनाडा: 8 मामले, फिलीपींस: 3 मामले, एक मौत, भारत: 3 मामले, इटली: 3, रूस: 2, स्पेन: 2, बेल्जियम: 1, नेपाल: 1, श्रीलंका: 1, स्वीडन: 1 , कम्बोडिया: 1, फिनलैंड: 1, मिस्र: 1।
ये भी पढ़ें-
संजय कोठारी सीवीसी और बिमल जुल्का होंगे नए मुख्य सूचना आयुक्त
फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के लिए टॉपलैस हुईं भूमि पेडनेकर, फैंस को पसंद आ रहीं ये तस्वीरें