नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है. दुनिया के 192 में से 189 देशों में कोरोना महामारी फैल चुकी है. जिन मामलों के नतीजे आए उसमें सिर्फ पांच दिन में कोरोना पीड़ितों की मृत्युदर नौ से 13 फीसदी हो गई है जो कि चिंताजनक है.


अमेरिका में भी कोरोना ने कहर बरपाया है. पिछले 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है. सीनेटर रैंड पॉल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.


13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत


कोरोना की वजह से दुनियाभर में 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इटली, स्पेन, फ्रांस और श्रीलंका के अलावा कई अमेरिकी राज्यों में पूरी तरह लॉकडाउन है. 35 देशों में करीब 90 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हैं. इटली में मरने वालों की संख्या 4,800 के पार पहुंच गई है.


भारत में भी स्थिति चिंताजनक


भारत में कुल 396 कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या है, जिसमें 24 लोगों को बचाया गया है जबकि देश में कोरोना की वजह से सात लोगों की जान चली गई है.


देश जिन राज्यों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनके 75 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. इसके साथ ही सभी शहरों की मेट्रो 31 मार्च तक बंद की गई है. कैबिनेट सेक्रेटरी और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में तमाम राज्यों के मुख्य सचिवों ने हिस्सा लिया. इसी बैठक में सहमति बनी कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अनावश्यक यात्री परिवहन को तुरंत रोकना आवश्यक है. यहां हम आपको बता रहें हैं कि लॉकडाउन क्या होता है.