कोरोना वायरस: चीन से ज्यादा इटली में हुई मौत, दुनिया भर में अबतक 245,073 केस आए सामने
कोरोना वायरस से चीन से ज्यादा इटली में लोगों की मौत हुई है. दुनिया भर में अबतक 245,073 केस आए सामने आए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. अब तक इस वायरस ने कई हजार बेगुनाहों की जान ले ली है. दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है.
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस ने सबसे ज्यादा जान चीन में नहीं बल्कि इटली में ली है. चीन से ज्य़ादा लोगों की मौच इस वायरस की वजह से इटली में हुई है.
अब तक इस वायरस से 10,041 मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा इटली में 3405 लोगों की हुई है. वहीं चीन में अबतक 3248 लोगों की जान इस वायरस की वजह से चली गई है. अन्य देशों की बात करें तो ईरान 1284, अमेरिका 214, स्पेन 831 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ले ली है. दुनिया भर में इस वक्त 245,073 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.
भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं
गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. पैनिक नहीं बल्कि प्रिपेयर होने की जरूरत है. 21 मार्च को एयर इंडिया की फ्लाइट रोम में फंसे भारतीयों को लेने के उड़ेगी और 22 को भारत पहुंचेगी.