बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस से 1700 से अधिक चिकित्सा कर्मी संक्रमित हो गये हैं. करीब 1400 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी है . यह रोग एशिया के कई हिस्सों, सुदूर अमेरिका यूरोप तक फैल गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग में उप मंत्री जेंग यीजिंग ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छह चिकित्साकर्मियों की इस बीमारी से मौत हो गयी है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य आयोग इस मुद्दे को लेकर ‘बहुत चिंतित’ है और उसने मेडिकल संस्थानों में उसके रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में दिशानिर्देश जारी किये हैं. जेंग के अनुसार तीन दिन पहले तक देश में कोरोना वायरस के जितने मामले थे उनमें चिकित्साकर्मी 3.8 फीसद है.
आयोग ने यह भी खबर दी कि हुबेई प्रांत में अपनायी गयी गणना के नये तरीके के बाद संक्रमित लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. गुरुवार तक कोरोना वायरस के सत्यापित मामले की संख्या 63,851 हो गयी जो उसके पिछले दिन की तुलना में 5090 अधिक है.
कोरोना वायरसः चीन ने भारत की चिकित्सा संबंधी सहायता की सराहना की