बीजिंग: कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया में इस वायरस की वजह से लगभग 86,000 लोग संक्रमित हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) आयोग ने बताया कि सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का असर हुबेई प्रांत में हुआ है. जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस संक्रामक रोग को कोविड-19 नाम दिया है.


चीन में इस वायरस के कारण 2,870 मौतें हुईं. इसकी वजह से पिछले कुछ सप्ताह से बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. राहत की बात ये है कि चीन के 26 प्रांतों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में मंगलवार को कुल 406 नए कोविड-19 मामले सामने आए थे. इनमें से सबसे अधिक हुबेई प्रांत में 401, शेडोंग में एक, शंघाई और हेबेई में भी एक-एक और सिचुआन में दो मामले सामने आए थे. इसकी पुष्टि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से हुई है.


चीन के अन्य हिस्सों से कुल पांच संक्रमण के मामले ही देखने को मिले


हुबेई प्रांत में वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है. हुबेई के अलावा मंगलवार को चीन के अन्य हिस्सों से कुल पांच संक्रमण के मामले ही देखने को मिले हैं. यह संख्या पिछले दिनों के मुकाबले कम है. इससे पहले सोमवार को यह संख्या नौ थी. कोरोना वायरस के अफ्रीका तक पैर पसारने और वित्तीय बाजारों में गिरावट के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वायरस को वैश्विक जोखिम का आकलन करते हुए उच्चतम श्रेणी में रखा है.


डब्ल्यूएचओ और देशों के स्वास्थ्य विभागों के अनुसार ताजा आंकड़े इस प्रकार हैं-


चीन मुख्य भूभाग : 79,824 मामलों में से 2,870 मौतें


हॉंगकॉंग : 94 मामले, दो मौतें


मकाऊ : 10 मामले


दक्षिण कोरिया : 3,526 मामले, 17 मौतें


इटली : 1,128 मामले, 29 मौतें


जापान : डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज में सवार 705 लोगों समेत 947 मामले, 12 मौतें


ईरान : 593 मामले, 43 मौतें


सिंगापुर : 102 मामले


फ्रांस : 100 मामले, दो मौतें


जर्मनी : 66 मामले


अमेरिका : 62 मामले, एक मौत


स्पेन : 46 मामले


कुवैत : 45 मामले


थाईलैंड : 42 मामले, एक मौत


ताइवान : 39 मामले, एक मौत


बहरीन : 38 मामले


मलेशिया : 24 मामले


ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले


ब्रिटेन : 23 मामले, एक मौत


कनाडा : 20 मामले


संयुक्त अरब अमीरात : 19 मामले


वियतनाम : 16 मामले


नॉर्वे : 15 मामले


स्वीडन : 13 मामले


स्विट्जरलैंड : 10 मामले


लेबनान : 7 मामले


नीदरलैंड : 7 मामले


क्रोएशिया: 6 मामले


ओमान : 6 मामले


ऑस्ट्रिया : 5 मामले


इजराइल : 5 मामले


रूस : 5 मामले


यूनान : 4 मामले


मेक्सिको : 4 मामले


पाकिस्तान : 4 मामले


फिनलैंड : 3 मामले


भारत : 3 मामले


फिलीपीन : 3 मामले, 1 मौत


रोमानिया : 3 मामले


ब्राजील : 2 मामले


डेनमार्क : 2 मामले


जॉर्जिया : 2 मामले


अल्जीरिया : 1 मामला


अफगानिस्तान : 1 मामला


अजरबैजान : 1 मामला


बेलारूस : 1 मामला


बेल्जियम : 1 मामला


कम्बोडिया : 1 मामला


इक्वाडोर : 1 मामला


मिस्र : 1 मामला


एस्टोनिया : 1 मामला


आइसलैंड : 1 मामला


आयरलैंड : 1 मामला


लिथुआनिया : 1 मामला


मोनाको : 1 मामला


नेपाल : 1 मामला


न्यूजीलैंड : 1 मामला


नाइजीरिया : 1 मामला


नॉर्थ मकदूनिया : 1 मामला


कतर : 1 मामला


सैन मारिनो : 1 मामला


श्रीलंका : 1 मामला


ये भी पढ़ें-


बिहार: सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन आज, तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेताओं ने दी बधाई


दिल्ली हिंसा: नोबेल विजेता अमर्त्य सेन ने जताई चिंता, दिल्ली पुलिस के रवैये पर उठाए सवाल