वाशिंगटन: दुनिया के जिन देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला है उनमें अमेरिका है. अमेरिका में हालात लगातार खराब होते जा रही है. वहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है.
न्यूयॉर्क में कोरोना से मरने वालों की तादाद सात सौ के पार हो गई है. वहीं अकेले न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या 52000 हो गई है. पूरे अमेरिका में एक लाख चालीस हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं.
अमेरिका में अब तक इस खतरनाक वायरस से ढाई हजार लोगों की मौत हो गई है. वहीं राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले दो हफ्ते में तेजी से मृत्यु दर बढ़ेगी.
ट्रंप ने क्या कहा
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि जितनी जल्दी ये खत्म हो उतना अच्छा. हम इसी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन की समयअवधी बढ़ा रहे हैं. अब यह 30 अप्रेल तक लागू रहेंगा.''