नई दिल्लीः भारत के साथ साथ विश्व के अन्य देशों में भी कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. ब्राजील में जानलेवा कोरोना वायरस काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ब्राजील में वर्तमान समय में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 55 हजार 368 हो गई है. इसी के साथ ही ब्राजील कोरोना से सेक्रमित देशों की सूची में चौथे स्थान पर आ गया है.


पूरे विश्व में अब तक 48 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिसमें से 3 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं ब्राजील में अब तक 16 हजार 853 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हो गई है.


कोरोना संक्रमण के मामले में ब्राजील के लिए राहत की बात सामने आई है. यहां पर अब तक 1 लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 1 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं.


बता दें कि कोरोना से संक्रमित देशों की सूची में भारत अभी ग्यारहवें स्थान पर है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार जा चुकी है. मौजूदा समय में भारत में 1 लाख 328 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं 3 हजार 156 लोगों की कोरोना के संक्रमण के कारण मौत हो गई है. भारत में अब तक 39 हजार से ज्यादा लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली: अल्फाबेट के आधार पर खुलेंगी औद्योगिक इकाइयां, A से L और M से Z वाले नाम के लिए अलग-अलग टाइमिंग


UP में लॉकडाउन 4 को लेकर गाइडलाइंस जारी, जानें क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद?