कोरोना वायरस: अमेरिका के सभी 50 राज्यों में आपदा कानून लागू, ट्रंप बोले- अनदेखे दुश्मन से है युद्ध
दुनियाभर में अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी ने सबसे अधिक लोगों की जान ली है.
नई दिल्ली: अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सभी पचास राज्यों में राष्ट्रीय आपदा कानून लागू हुआ है. कोरोना की वजह से आपदा कानून लागू किया गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा परेशान अमेरिका ही हैं जहां इस जानलेवा वायरस ने 22 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ''इतिहास में पहली बार सभी 50 राज्यों के लिए पूरी तरह से आपदा कानून लागू. अनदेखे दुश्मन से जारी है युद्ध, जीत हमारी होगी.''
For the first time in history there is a fully signed Presidential Disaster Declaration for all 50 States. We are winning, and will win, the war on the Invisible Enemy!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 12, 2020
बता दें कि दुनियाभर में अमेरिका में इस महामारी ने सबसे अधिक लोगों की जान ली है और इस देश में मृतकों की संख्या 22 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. वहीं संक्रमण के मामलों की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो गई है. अमेरिका के बाद इटली दूसरे नंबर पर महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है जहां 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 18 लाख के पार हो गई है. मरने वालों की संख्या 1 लाख 12 हजार हो चुकी है. अच्छी खबर ये है कि इटली में तीन हफ्ते में मरने वालों की संख्या सबसे कम स्तर पर आ गई है.
यह भी पढ़ें-
COVID-19: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 254 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के पार