लंदन: कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना का कहर ब्रिटेन में भी जारी है. ब्रिटेन में एक सांसद के पॉजिटिव होने पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आइसोलेशन में चले गए. अब जॉनसन के बाद खबर है कि दस और सांसद भी आइसोलेशन में चले गए हैं. दरअसल ये सबी सांसद भी उस बैठक में थे, जिसमें पॉजिटिव हुए सांसद मौजूद थे.


कंजरवेटिव सांसद ली एंडरसन और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव


बता दें कि ब्रिटेन की संसद में कंजरवेटिव सांसद ली एंडरसन और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इसके बाद ही प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत अन्य 10 सांसदों ने खुद को आइसोलेट किया है.


किन सांसदों को सेल्फ आइसोलेशन में जाने को कहा गया


रिपोर्ट के अनुसार सांसद एंडी कार्टर, कैथरीन फ्लेचर, ब्रेनडेन क्लार्क-स्मिथ, क्रिस क्लार्कसन और लिया निसिवो ने ली एंडरसन के साथ बैठक में भाग लिया था. इसके अलावा सांसद मार्को लोंघी और मैट विकर्स भी आइसोलेशन में चले गए हैं.


वहीं प्रधानमंत्री निवास के प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी सांसदों ने 12 नवंबर की बैठक में भाग लिया था. बैठक में शारीरिक दूरी का भी पूरा पालन किया गया, लेकिन बैठक देर तक चलने के कारण एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए जा रहे हैं.