वॉशिंगटन: दुनियाभर में तेजी से फैले कोरोना वायरस का संक्रमण अब एक नए स्ट्रेन के रूप में पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अमेरिका अभी भी लंबे समय से नंबर वन पर बना हुआ है. बीते 24 घंटे के दौरान यहां एक लाख 73 हजार 362 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब अमेरिका में अभी तक कुल एक करोड़ 86 लाख 58 हजार 910 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.


तीन हजार के करीब मौत


अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का संख्या 2 करोड़ के पास पहुंच रही है. वहीं चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि अमेरिका में वैक्सीन देने की प्रक्रिया भी शुरू होने के बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2,936 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है. अमेरिका के अलावा ब्रिटेन ऐसा पहला देश है, जहां सबसे पहले वैक्सीन को मंजूरी दी गई. यहां भी पिछले 24 घंटे में 36 हजार से ज्यादा कोरोना केस बढ़े और 691 संक्रमितों ने जान गंवा दी.


वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा मामले आए और 331 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 55 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 963 लोगों ने दम तोड़ा है.


तीनों देशों में मौत का आंकड़ा साढ़े छह लाख के पार


दुनिया के 46 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं और 39 फीसदी मौत भी यहीं हुई है. इन तीनों देशों में कोरोना से मौत का आंकड़ा छह लाख 65 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात करोड़ 83 लाख के पार पहुंच गई है और 17 लाख 22 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.


कुल संक्रमण और मृत्युदर


अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 23 दिसंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 86 लाख 58 हजार तक पहुंच गई, इनमें से 3 लाख 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में करीब एक करोड़ 99 हजार संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं और इनमें से एक लाख 46 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 73 लाख 20 हजार पहुंच गई है, यहां एक लाख 88 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.


एक्टिव केस और रिकवरी रेट


अमेरिका में अब एक्टिव केस बढ़कर 74 लाख 9 हजार 618 हो गए हैं. भारत में रिकवरी रेट 96 फीसदी तक पहुंच गया यानी कि कुल संक्रमितों में से 96 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 2 लाख 90 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में 7 लाख 76 हजार एक्टिव केस हो गए और करीब 63 लाख 54 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.


इसे भी पढ़ें


अमेरिका: बाइडेन ने विनय रेड्डी को अपना भाषण लेखक नियुक्त किया, गौतम राघवन को मिला ये अहम पद


थाईलैंड के राजा की गर्लफ्रेंड की हज़ारों न्यूड तस्वीरें हुईं वायरल, बदला लेना चाहता था आरोपी