ईरान: ईरान में कोरोना वायरस को लेकर हालात बेहद चिंताजनक हैं. ईरान में 107 लोगों की मौत हो चुकी है. , 3500 से ज्यादा संक्रमित है. ईरान की संसद के 23 सांसद बीमार हैं. कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे ईरान के लिए भारत ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए एक परीक्षण लैब स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए चार वैज्ञानिकों की एक टीम ईरान भेजी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक, इंडियन काउंसिल फ़ॉर मेडिकल रिसर्च के एक वैज्ञानिक ईरान पहुंच चुके हैं. वहीं तीन और वैज्ञानिक बुधवार को वहां रवाना हो गए.


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ईरान में बहुत से भारतीय भी हैं. ऐसे में उन्हें वापस लाने से पहले भी उचित जांच परीक्षण की जरूरत है. साथ ही ईरान में इस तरह की जांच सुविधाएं न होने के कारण भारत ने सहायता के तौर पर भी इस तरह की परीक्षण लैब का प्रस्ताव दिया है.


महत्वपूर्ण है कि ईरान में करीब दो हजार से अधिक भारतीय हैं. इनमें कई नाविक, छात्र, पर्यटक और कामगार भी शामिल हैं. इन लोगों की भारत वापसी के विकल्प पर भी कवायद चल रही है. इसके लिए भारत और ईरान के बीच सीमित उड़ान सेवा बहाल करने पर बातचीत हो रही है. ताकि दोनों देशों में अटके एक दूसरे नागरिक वापस अपने घर आ सकें.


कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर भारत ने 27 फरवरी को ईरान से सभी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी थी. इसके कारण ईरान से आने वाले कई लोगों को भी अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है. गौरतलब है कि भारत जांच परीक्षण के लिए पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान और नेपाल को भी इस तरह की सुविधाएं दे रहा है.


सीरिया में ईरान के राजदूत रहे पूर्व अधिकारी होसैन शेखोलेस्लाम की मौत
सीरिया में ईरान के राजदूत रहे पूर्व अधिकारी होसैन शेखोलेस्लाम की गुरुवार को कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) संक्रमण के चलते मौत हो गई. समाचार एजेंसी आईआरएनए ने इस बात की जानकारी दी.


ईरान की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 107 हो गई, जिसमें से 92 मौतें सिर्फ बुधवार को हुईं.


सच्चाई का सेंसेक्स: क्या पुरुषों पर Corona का खतरा ज्यादा? देखिए कोरोना वायरस पर वायरल दावों का सच


ईरान के सबसे शक्तिशाली नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का क्या है भारत कनेक्शन, जानेें