Coronavirus: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन के साथ नए मामले सामने आ रहे हैं. दुनियाभर में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बीते दिन दुनियाभर में 2.72 लाख नए मामले आए, जबकि 6361 लोगों की मौत हुई. अबतक 2.10 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 39 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 64.12 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. यहां अबतक 54 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 55 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1284 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 59 हजार मामले आए हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं और सबसे ज्यादा कोरोना से लोगों की मौत अमेरिका, ब्राजील और भारत में हुई है.
- अमेरिका: केस- 5,415,666, मौतें- 170,415
- ब्राजील: केस- 3,229,621, मौतें- 105,564
- भारत: केस- 2,459,613, मौतें- 48,144
- रूस: केस- 907,758, मौतें- 15,384
- साउथ अफ्रीकाः केस- 572,865, मौतें- 11,270
- मैक्सिको: केस- 505,751, मौतें- 55,293
- पेरू: केस- 498,555, मौतें- 21,713
- कोलंबिया: केस- 433,805, मौतें- 14,145
- चिली: केस- 380,034, मौतें- 10,299
- स्पेन: केस-379,799, मौतें- 28,605
20 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 20 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में पांचवे नंबर पर है.
कोरोना से जंग जीत रही है दिल्ली, रिकवरी रेट 89.86 हुआ, एक्टिव केसेज की दर 7.34 फीसदी
दिल्ली, यूपी सहित देश के कई हिस्सों में सक्रिय रहेगा मानसून, कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना