Coronavirus: दुनियाभर में अबतक 2.22 करोड़ लोग संक्रमित, 24 घंटे में आए 2.52 लाख मामले, 6287 की मौत
दुनिया में बीते दिन सबसे ज्यादा मामले भारत, ब्राजील और अमेरिका में आए हैं. वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका, ब्राजील और भारत में हुई है.

Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में दुनिया के 213 देशों में 2.52 लाख नए मामले आए और 6287 लोगों की जान चली गई. दुनियाभर में अबतक कुल 2.22 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 83 हजार 491 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 50 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 65 लाख एक्टिव केस हैं.
कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले नंबर पर है. यहां अबतक 56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 43 हजार से ज्यादा नए केस आए और 1358 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 48 हजार मामले आए हैं.
- अमेरिका: केस- 5,655,971, मौतें- 175,074
- ब्राजील: केस-3,411,872, मौतें- 110,019
- भारत: केस- 2,766,626, मौतें- 53,014
- रूस: केस- 932,493, मौतें- 15,872
- साउथ अफ्रीकाः केस-592,144, मौतें- 12,264
- मैक्सिको: केस- 525,733, मौतें- 57,023
- पेरू: केस- 549,321, मौतें- 26,658
- कोलंबिया: केस- 489,122, मौतें- 15,619
- चिली: केस- 388,855, मौतें- 10,546
- स्पेन: केस- 384,270, मौतें- 28,670
20 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 20 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में चौथे नंबर पर है.
Coronavirus: नए मामलों में कमी के साथ मृत्यु दर दो फीसदी से नीचे, 20 लाख लोग हुए रिकवर
Coronavirus: WHO ने हर्ड इम्युनिटी पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

