वॉशिंगटन: अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मुल्कों में से एक है. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. शनिवार को 22836 नए मामले सामने आए और 706 लोगों की मौत हो गई. यहां 19.88 लाख से ज्यादा कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं.


अमेरिका में अबतक 112,096 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या रविवार सुबह तक बढ़कर 19 लाख 88 हजार पार हो गई. वहीं कुल 1 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 7 लाख 51 हजार आठ सौ चौरानवे लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 13 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.


ट्रंप ने कहा- अगर टेस्ट ज्यादा करें तो अमेरिका से ज्यादा मामले भारत में सामने आएंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में हो रही कोरोना टेस्टिंग की तुलना भारत, चीन समेत दूसरे देशों से की है. ट्रंप ने कहा है कि भारत और चीन जैसे देश अगर ज्यादा संख्या में जांच करें तो उनके यहां कोरोना वायरस के मामले अमेरिका से ज्यादा होंगे. ट्रंप ने बताया, अमेरिका ने दो करोड़ जांच की हैं. अमेरिका की तुलना में जर्मनी ने 40 लाख और दक्षिण कोरिया ने करीब 30 लाख जांच की हैं.


अमेरिकी में कोरोना की वैक्सिन के आए पॉजिटिव रिजल्ट
कोरोना वायरस की वैक्सिन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका के पास वैक्सिन के दो मिलियन से ज्यादा डोज तैयार हैं. हालांकि अभी इस वैक्सिन की सुरक्षा जांच होना बाकी है. सुरक्षा जांच के बाद वैक्सिन का ट्रांसपोटेशन शुरू किया जाएगा.


ट्रंप ने कहा, ''हमने वैक्सिन को लेकर एक बैठकर की है और हम इस मामले में काफी बेहतर काम कर रहे हैं. वैक्सिन को लेकर हम काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अगर वैक्सिन सुरक्षा जांच में पास हो जाती है तो हमने इसके दो मिलियन के ज्यादा डोज तैयार कर रखे हैं.''