Coronavirus in China: चीन में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2,723 नए मामले, अकेले शंघाई में 2,417 केस
शंघाई के अलावा 15 अन्य प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें जिलिन के उत्तरपूर्वी प्रांत में 166 मामले दर्ज किए गए.
![Coronavirus in China: चीन में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2,723 नए मामले, अकेले शंघाई में 2,417 केस Coronavirus 2723 new cases of corona in China in last 24 hours Coronavirus in China: चीन में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2,723 नए मामले, अकेले शंघाई में 2,417 केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/a25a656e343f4ef2542afe429f051e4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां पर 2,723 नए केस सामने आए हैं, जिनमें से 2,417 मामले शंघाई में दर्ज किए गए. ये जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने दी. शंघाई के अलावा 15 अन्य प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें जिलिन के उत्तरपूर्वी प्रांत में 166 मामले दर्ज किए गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई में रविवार को कोरोना के बिना लक्षण वाले 19,831 मामले सामने आए.
रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को कोरोना के 1,637 मरीजों के रिकवर होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इससे रविवार तक कोरोना के कुल 151,407 मरीजों के रिकवर होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को चिकित्सकीय निगरानी से 33,882 करीबी लोगों को छुट्टी दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई में रविवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई.
बता दें कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी लागू है. शंघाई समेत कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति से करोड़ों लोग घरों में कैद हैं. अकेले शंघाई में ही करीब 2.5 करोड़ लोग घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हैं. कोरोना की नई लहर के बाद शंघाई में पहली बार कोरोना संक्रमण से मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि साल 2019 में वुहान में कोरोना महामारी फैलने के बाद शंघाई अब तक का सबसे संक्रमित शहर बन गया है.
28 मार्च को चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दो चरणों में लॉकडाउन की शुरुआत की गई थी. शंघाई समेत कई और शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद और अधिक प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं.
चीन के उत्तरी पश्चिमी शहर जियान (Xian) में इस महीने से लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने निर्देश देते हुए कहा है कि लोग बिना मतलब के अपने घरों से निकलने से बचें. सख्त प्रतिबंधों की वजह से दुनियाभर में सप्लाई चेन पर असर पड़ा है.
ये भी पढ़ें- यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब बिना अनुमति नहीं निकाल पाएंगे धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)