Coronavirus: इटली में 24 घंटे में 368 मौत, चीन में कम हुआ असर, जानें किस देश में कितने बुरे हालात
दुनिया में अब तक कोरोना की वजह से 6515 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इससे 169415 लोग संक्रमित हैं.
कोरोना के क़हर से चीन के बाद अब इटली की सबसे ज़्यादा हालात ख़राब हैं. इटली में बीते 24 घंटे में 368 मौतें कोरोना के कारण हो गई हैं. वहीं चीन में बीते 24 घंटे में सिर्फ़ 14 मौते ही हुई हैं. चीन में लगातार कोरोना का क़हर कम हो रहा है तो वहीं है क़हर इटली में बढ़ता जा रहा है. दुनिया में अब तक कोरोना की वजह से 6515 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इससे 169415 लोग संक्रमित हैं. आइये आपको बताते हैं कि दुनिया के किन देशों में कितने बुरे हालात हैं -
इटली में 1809 की मौत, चीन में कम हुए मामले
इटली में कोरोना का क़हर चीन के बाद सबसे ज़्यादा देखने को मिल रहा है. यहां अब तक कोरोना के कारण 1809 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना के 3509 नए मामले को भी देखने को मिले हैं. कुल मिलाकर अब तक इटली में 24,747, लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2335 लोग इस वायरस से रिकवर भी हो चुके हैं. लेकिन इटली में कोरोना के बढ़ते क़हर का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटों में यहां 368 मौतें हो चुकी हैं. आपको बता दें कि इटली ने कोरोना के चलते पार्कों में जाने पर भी पाबंदी लगा दी है. वहीं इटली के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
हालाँकि चीन में कुल मौतों की संख्या सबसे अधिक 3213 है लेकिन यहां नए मामलों में काफ़ी कमी आई है. पिछले 24 घंटों में यहां सिर्फ़ 14 ही नए केस देखने को मिले. वहीं पहले से संक्रमित लोगों में से 14 लोगों की मौत हो गई. चीन में अब तक 67 हज़ार से अधिक लोग रिकवर भी हो चुके हैं.
ईरान में 1209 नए मामले, बीते 24 घंटों में 113 मौत
इटली के बाद ईरान में भी कोरोना का क़हर लगातार बढ़ रहा है. यहां बीते 24 घंटों में 113 लोगों की मौत हो गई है. ईरान में 1209 नए मामलों को जोड़कर लगभग 14 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हैं. हालांकि यहां 4500 लोगों को रिकवर भी कर लिया गया है. ईरान में भी इस महामारी की वजह से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं. कोरोना की वजह से सार्वजनिक स्थान बंद हैं. यहां दो बार अलग-अलग जेल से हज़ारों क़ैदियों को भी कोरोना के कारण अस्थाई तौर पर रिहा कर दिया गया है.
24 घंटों में स्पेन में 96 तो फ़्रांस में 36 मौतें
स्पेन और फ़्रांस में भी कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है. जहां स्पेन में बीते 24 घंटों में 96 तो फ़्रांस में 36 मौतें हुई हैं. अब तक स्पेन में 292 तो फ़्रांस में 127 मौतें हो चुकी हैं. वहीं स्पेन में 7800 से ज़्यादा कोरोना के मामले हैं तो फ़्रांस में 5400 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं. आपको बता दें कि स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं.
अमेरिका में 24 घंटों में 11 मरे, 771 नए मामले आए
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में भी कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. बीते 24 घंटों में यहां कोरोना की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई. अब तक अमेरिका में कुल 68 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. वहीं यहां कोरोना के 771 नए मामले देखने को मिले हैं. अमेरिका में 3714 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. गौरलतब है कि अमेरिका ने यूरोपीय नागरिकों के अमेरिका आने पर रोक लगा दी है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था हालाँकि उन्हें कोरोना नहीं है. कोरोना के कारण अमेरिका के बड़े-बड़े इवेंट्स भी रद्द कर दिए गए हैं.
यहां पढ़ें
पाकिस्तान की ओछी राजनीति, कोरोना वायरस से SAARC देशों की जंग में कश्मीर को ले आया पाक
पीएम मोदी ने SAARC देशों के लिए इमरजेंसी फंड का दिया प्रस्ताव, एक करोड़ डॉलर देने का फैसला