Coronavirus: पाकिस्तान में तब्लीगी जमात के 429 सदस्य संक्रमित, कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इन सभी लोगों को क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है.जमात ने सरकार के विरोध के बावजूद वार्षिक सामूहिक सभा का आयोजन किया था.
कराची: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़े स्तर पर फैला हुआ है. लोग इस जानलेवा वायरस से परेशान हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और घरों में क़ैद हैं. वहीं पाकिस्तान में तब्लीगी जमात से जुड़े 429 लोग संक्रमित पाए गए हैं. ग़ौरतलब है कि भारत में भी इस जमात से जुड़े लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में तब्लीगी जमात संगठन के 429 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने बताया कि पंजाब प्रांत के रायविंड में तब्लीगी जमात के वार्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 429 सदस्यों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इन सभी लोगों को क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है.
ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रायविंड शहर में तब्लीगी जमात की ओर से मार्च महीने में अपने वार्षिक समारोह का आयोजन किया था. आयोजकों का दावा था कि इस समारोह में देश-विदेश के लाखों लोग शामिल हुए थे. पाकिस्तान के एक अख़बार की ख़बर के मुताबिक़ तब्लीगी जमात को वहां अब लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ग़ौरतलब है कि जमात ने प्रांत सरकार के कड़े विरोध के बावजूद अपनी वार्षिक सामूहिक सभा का आयोजन किया था.
आपको बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7 हज़ार से अधिक हो गई है. वहीं इस जानलेवा वायरस से पाकिस्तान में 143 लोगों की मौत भी हो गई है. यहाँ सबसे अधिक मामले पंजाब में 3 हज़ार से अधिक हैं. वहीं सिंध में अब तक 2217 लोग संक्रमित हो गए हैं. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुछ क्षेत्रों में छूट के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की थी. अब पाकिस्तान में 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है.