नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर बढ़ता ही जा रहा है. फिलहाल इसका सबसे ज्यादा कहर इटली में है, जहां एक ही दिन में 475 लोगों की मौत हो गई.एक दिन में किसी देश में ये कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत है. इटली में अब तक दो हजार नौ सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
इतनी ही नहीं इटली में 24 घंटे के दौरान 4,207 नए मरीज सामने आने से कुल मरीजों की संख्या 35 हजार से अधिक हो गई है,
ब्रिटेन में भी हालात खराब
इटली के अलावा ब्रिटेन में भी हालात खराब हैं. वहां एक दिन में 33 मौत और 676 नए मरीज सामने आने के बाद कड़े कदम उठाए गए हैं. देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए.
कई अन्य देशों में हालात खराब
ईरान में भी 147 लोगों की और मौत हो गई है. इससे देश में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 1,135 हो गया है. ईरान इस समय पश्चिम एशिया में इस बीमारी का केंद्र बना हुआ है और आसपास के कई देशों जैसे पाकि स्तान, यूएई, बहरनी और कुवैत में कई मामले ईरान की वजह से ही सामने आए हैं.
वहीं अन्य देशों में भी हालात ठीक नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने बुधवार को देश में मानव जैव सुरक्षा आपातकाल की घोषणा कर दी है. वहीं सऊदी अरब ने देश की सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है.
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में एक अमेरिका भी कोरोना की मार झेल रहा है.अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 6500 के पार चली गई है जबकि 115 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़कर 151
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है. 151 लोगों में 25 विदेशी नागरिक हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र के हैं, जहां 45 लोग कोरोना वायर से संक्रमित पाए गए हैं. दूसरे स्थान पर केरल (25 मामले) है.
WHO ने बताया 'मानवता का दुश्मन'
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को 'मानवता का दुश्मन' बताया है. WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस 'मानवता का दुश्मन' है, जिसकी चपेट में दो लाख से अधिक लोग आ गए हैं.