नई दिल्ली: पूरे दुनिया में पिछले कई महीनों से जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. अबतक ये महामारी दो लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी है. दुनिया में संक्रमित मरीजों की संख्या में भी दिन पर दिन इजाफा हो रहा है. अबतक करीब 30 लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. दुनिया में ऐसे पांच देश हैं, जहां कोरोना से बीस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए किस देश का क्या हाल है.


संक्रमण और मौत के मामले में अमेरिका टॉप पर


दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले हैं और सबसे ज्यादा मौतें भी अमेरिका में ही हुईं हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक-




  • संक्रमण के मामले- 9 लाख 87 हजार 322

  • मौत का आंकड़ा- 55 हजार 415

  • ठीक हुए लोग- एक लाख 18 हजार 781


संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है स्पेन


स्पेन में तेजी से ऊपर जा रहे कोरोना वायरस मरने वालों के ग्राफ में गिरावट देखी गई है. देश में 20 मार्च के बाद पहली बार मौत का आंकड़ा 300 से कम है. पिछले 24 घंटे में 288 लोगों की मौत हुई है. 17 मार्च के बाद पहली बार संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन 2000 से कम हुई है.




  • संक्रमण के मामले- 2 लाख 26 हजार 629

  • मौत का आंकड़ा- 23 हजार 190

  • ठीक हुए लोग- एक लाख 17 हजार 727


अमेरिका के बाद इटली में हुईं सबसे ज्यादा मौत


संक्रमण के मामले स्पेन तो मौत के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है. हालांकि देश में अब मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां कुछ दिन पहले एक दिन में मरने वालों की संख्या हजार से ज्यादा पहुंच रही थी, वहां अब हर दिन 300 से 400 लोग ही मर रहे हैं. कल इटली में 260 लोगों की मौत हुई थी. आखिरी बार इससे कम 175 मौतें 14 मार्च को हुईं थी.




  • संक्रमण के मामले- एक लाख 97 हजार 675

  • मौत का आंकड़ा- 26 हजार 644

  • ठीक हुए लोग- 64 हजार 928


फ्रांस का हाल




  • संक्रमण के मामले- एक लाख 62 हजार 100

  • मौत का आंकड़ा- 22 हजार 856

  • ठीक हुए लोग- 44 हजार 903


ब्रिटेन का हाल




  • संक्रमण के मामले- एक लाख 52 हजार 840

  • मौत का आंकड़ा- 20 हजार 732

  • ठीक हुए लोग- कोई डेटा नहीं


यह भी पढ़ें-


भारत में कोरोना के खात्मे पर बड़ी भविष्यवाणी, रिसर्च में दावा- 18 जून तक 100% खत्म हो जाएगी महामारी


सच्चाई का सेंसेक्स: सोशल मीडिया पर 29 अप्रैल को दुनिया खत्म होने का दावा, जानें सच क्या है